हिसार: you tuber ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार; कौन हैं ज्योति मल्होत्रा?
बाबूशाही ब्यूरो
हिसार। हरियाणा की हिसार पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया है। ज्योति को पुलिस ने हिसार की कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि ज्योति पाकिस्तान के लिए किस प्रकार से जासूसी कर रही थी।
कौन हैं ज्योति मल्होत्रा?
ज्योति मल्होत्रा हिसार की रहने वाली 33 वर्षीय यूट्यूबर हैं, जो अग्रसेन कॉलोनी में रहती हैं। उन्होंने बीए की पढ़ाई की है और कोरोनाकाल से पहले गुरुग्राम की एक निजी कंपनी में काम करती थीं। महामारी के दौरान उनकी नौकरी चली गई, जिसके बाद उन्होंने व्लॉगिंग शुरू की।
सोशल मीडिया पर बड़ी फैन फॉलोइंग
ज्योति सोशल मीडिया पर 'ट्रैवल विद जो' नाम से एक्टिव हैं। उनके यूट्यूब पर 3.77 लाख सब्सक्राइबर्स, फेसबुक पर 3.21 लाख फॉलोअर्स, और इंस्टाग्राम पर 1.32 लाख फॉलोअर्स हैं। वह देश-विदेश की यात्रा करती रही हैं और पाकिस्तान भी जा चुकी हैं, जिसके कई वीडियो उन्होंने अपलोड किए थे।
कैसे शुरू हुआ जासूसी का सिलसिला?
पुलिस के अनुसार, ज्योति की मुलाकात 2023 में वीजा के लिए पाकिस्तान हाई कमीशन (PHC) जाने पर एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई थी। दोनों में दोस्ती हो गई और इसके बाद ज्योति ने पाकिस्तान की यात्रा भी की। दानिश को भारत सरकार ने 13 मई 2025 को 'अवांछित व्यक्ति' घोषित कर देश छोड़ने का आदेश दिया था।
पाकिस्तान में किन लोगों से मिली?
ज्योति ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह पाकिस्तान में दानिश के जानकार अली अहवान से मिली थी, जिसने उसके ठहरने का इंतजाम किया था। अली ने उसे पाकिस्तानी इंटेलिजेंस और सुरक्षा अधिकारियों से भी मिलवाया।
मंदिरों और कश्मीर की यात्राएँ
ज्योति पाकिस्तान के 5000 साल पुराने मंदिर में भी गई थी और वहां का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इसके अलावा, वह कश्मीर भी जा चुकी हैं और वहाँ के कई वीडियो भी उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर उपलब्ध हैं।
कौन-कौन से आरोप?
ज्योति पर भारतीय न्याय संहिता (IPC) की धारा 152 और आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम, 1923 की धारा 3, 4 और 5 के तहत आरोप लगाए गए हैं। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि उसने किन-किन महत्वपूर्ण जानकारियों को पाकिस्तान तक पहुँचाया।
हरियाणा में चौथा मामला
हरियाणा में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के लिए जासूसी करने का यह चौथा मामला है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद और भी कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ सामने आ सकती हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →