हिसार : पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा से पुलिस की पूछताछ जारी, SP ने दी जानकारी
बाबूशाही ब्यूरो
हिसार, 18 मई। हिसार में पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा से पुलिस की पूछताछ लगातार चल रही है। पुलिस को यह जानना है कि ज्योति ने पाकिस्तान को कौन-कौन सी महत्वपूर्ण जानकारियां भेजी हैं। हिसार के पुलिस अधीक्षक (एसपी) शशांक कुमार ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मामले की विस्तृत जानकारी साझा की।
सेंट्रल एजेंसी से मिला था इनपुट
हिसार के एसपी शशांक कुमार ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से कुछ भारतीय सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स को भर्ती करने की कोशिशें की जा रही थीं। सेंट्रल एजेंसी से मिले इनपुट के आधार पर खुलासा हुआ कि ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के संपर्क में थी। वह कई बार पाकिस्तान और चीन का दौरा कर चुकी है। शुक्रवार को उसे गिरफ्तार किया गया और फिलहाल 5 दिन की पुलिस रिमांड पर है।
एसपी ने यह भी बताया कि ज्योति के फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन्स की जांच की जा रही है, साथ ही उसकी ट्रैवल डिटेल्स भी खंगाली जा रही हैं। उसकी यात्राओं और संपर्कों को लेकर सेंट्रल एजेंसियों के साथ मिलकर पड़ताल की जा रही है।
पाकिस्तानी अधिकारियों के संपर्क में थी
शशांक कुमार ने आगे बताया कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई के दौरान भी ज्योति पाकिस्तान के अधिकारियों के संपर्क में थी। हालांकि, उसके पास किसी भी प्रकार के मिलिट्री या डिफेंस से संबंधित डायरेक्ट एक्सेस नहीं था। पुलिस उसकी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज की जांच कर रही है, जिसमें लैपटॉप और मोबाइल शामिल हैं।
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को चेतावनी
हिसार के एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स को चेतावनी देते हुए कहा कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी अनजान व्यक्ति से संपर्क करते समय सावधानी बरतें। देश विरोधी गतिविधियों या संवेदनशील सूचनाओं का आदान-प्रदान न करें। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हाई कमीशन के कार्यक्रमों में ज्योति की उपस्थिति और स्पॉन्सर्ड यात्राएं इस बात का संकेत देती हैं कि उसे किसी बड़े मकसद के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था।
कश्मीर में भी कर चुकी है यात्रा
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि ज्योति मल्होत्रा पहलगाम आतंकी हमले के पहले कश्मीर का दौरा भी कर चुकी है। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि क्या उसकी यात्राओं का कोई संबंध आतंकवादी गतिविधियों से है।
दानिश से संपर्क पर सवाल
ज्योति मल्होत्रा के पाकिस्तान हाई कमीशन में दानिश से मिलने के वीडियो पर एसपी ने कहा कि ऐसे आयोजनों में शामिल होना अवैध नहीं है, लेकिन पाकिस्तान जैसे देश के अधिकारियों से करीबी संपर्क रखना गंभीर मसला है।
कौन-कौन सी जानकारियां भेजी?
पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर कि ज्योति ने पाकिस्तान को कौन-कौन सी संवेदनशील जानकारियां भेजी हैं, एसपी ने बताया कि फिलहाल उसकी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज की जांच जारी है। अभी तक किसी संवेदनशील जानकारी के आदान-प्रदान का प्रत्यक्ष प्रमाण नहीं मिला है।
इंटेलिजेंस के रडार पर थी ज्योति
पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार ने बताया कि ज्योति मल्होत्रा काफी समय से इंटेलिजेंस एजेंसियों के रडार पर थी। उसके यात्रा रिकॉर्ड और संपर्कों पर लगातार नजर रखी जा रही थी। उसकी पाकिस्तान यात्रा और वहां के अधिकारियों से मुलाकातें इस जांच का प्रमुख हिस्सा हैं। पुलिस अब उसके सभी वीडियोज़ की पड़ताल कर रही है।
आने वाले दिनों में पूछताछ के बाद और जानकारी सामने आने की उम्मीद है। पुलिस और इंटेलिजेंस एजेंसियां इस मामले में गहराई से जांच कर रही हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →