चरणजीत चन्नी को BJP का Offer!
चंडीगढ़, 20 जनवरी, 2026- MP चरणजीत चन्नी और मौजूदा लीडरशिप के बीच चल रही खींचतान का फायदा अब विपक्षी पार्टियों ने उठाना शुरू कर दिया है। BJP के सीनियर नेता और पूर्व MLA केवल सिंह ढिल्लों ने आज मीडिया से बात करते हुए चरणजीत चन्नी को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने का खुला न्योता दिया है।
"चन्नी, मन बना लो, मैं हाईकमान से बात करूंगा": केवल ढिल्लों
केवल ढिल्लों ने चन्नी का पक्ष लेते हुए कहा कि कांग्रेस में जिस तरह से उन्हें टारगेट किया जा रहा है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। ढिल्लों ने कहा कि "चन्नी साहब एक महान नेता हैं। अगर उन्हें कांग्रेस में घुटन महसूस हो रही है, तो उन्हें BJP में शामिल होने का मन बना लेना चाहिए। मैं खुद पार्टी हाईकमान से बात करूंगा।"
उन्होंने कहा कि पंजाब की तरक्की के लिए सभी ईमानदार नेताओं को मिलकर काम करना होगा और BJP वह प्लेटफॉर्म है जहां हर वर्ग को सही सम्मान मिलता है। ढिल्लों ने दलितों को रिप्रेजेंट करने के चन्नी के स्टैंड की तारीफ की और कहा कि BJP में उन्हें अपने देश और पंजाब की सेवा करने का असली मौका मिलेगा।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →