वीडियो विवाद पर आतिशी का बड़ा बयान, पढ़ें क्या कहा
नई दिल्ली, 20 जनवरी, 2026 - दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने सिख गुरुओं के बारे में कथित वीडियो पर हुए विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर गलत प्रचार का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि राजनीतिक फायदे के लिए उनके बयानों को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है।
मीडिया से बात करते हुए आतिशी ने साफ़ किया कि "मैंने कभी भी सिख गुरुओं के ख़िलाफ़ कोई कमेंट नहीं किया है। मैं उनका दिल से सम्मान करती हूँ। BJP मेरे ख़िलाफ़ झूठे वीडियो और अफ़वाहें फैलाकर लोगों को गुमराह कर रही है।" आतिशी ने दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा पर निशाना साधा और कहा कि वह 'झूठे इंसान' हैं। उन्होंने याद दिलाया कि पहले भी कपिल मिश्रा ने ऐसे ही झूठे आरोप लगाए थे, जिसके लिए उन्हें माफ़ी मांगनी पड़ी थी।
आतिशी ने कहा कि इस बार भी कपिल मिश्रा और BJP को उनकी इमेज को नुकसान पहुँचाने और धार्मिक भावनाओं को भड़काने की कोशिश के लिए माफ़ी मांगनी होगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने हमेशा सभी धर्मों और गुरुओं का सम्मान किया है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →