फरीदाबाद स्मार्ट सिटी में बरसात बनी आफत, एक घंटे की बारिश ने खोली व्यवस्थाओं की पोल
बस स्टैंड तालाब में तब्दील, घुटनों तक पानी में खड़े होकर काम कर रहे रोडवेज कर्मचारी
बाबूशाही ब्यूरो
फरीदाबाद, 12 जुलाई।
हरियाणा की स्मार्ट सिटी के नाम से जानी जाने वाली फरीदाबाद में शुक्रवार को महज एक घंटे की बरसात ने नगर निगम और प्रशासन के दावों की पूरी तरह से पोल खोल दी। थोड़ी देर की बारिश से ही शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
तालाब बनीं सड़कें, पैदल चलने को मजबूर लोग
शहर की प्रमुख सड़कों पर जलभराव के कारण वाहन चालकों को जहां घंटों जाम में फंसे रहना पड़ा, वहीं ऑफिस और अन्य कामों के लिए निकले लोगों को पैदल चलना पड़ा। कई स्थानों पर सड़कें पूरी तरह पानी में डूब गईं, जिससे आवागमन बाधित रहा।
बस स्टैंड बना जलमग्न, कर्मचारी कर रहे जान जोखिम में काम
सबसे खराब हालत फरीदाबाद के बस स्टैंड की रही, जहां परिसर में घुटनों तक पानी भर गया। रोडवेज के कार्यालयों तक पानी पहुंच गया, जिससे कर्मचारी पानी में खड़े होकर काम करने को मजबूर हो गए।
रोडवेज कर्मचारी जयपाल राठी ने बताया, "हर बार की तरह इस बार भी बारिश में बस स्टैंड की हालत खराब हो गई है। चारों तरफ पानी ही पानी है, बिजली की तारें भी खुले में पड़ी हैं। ऐसे में हादसे का खतरा लगातार बना हुआ है।"
प्रशासन मौन, स्मार्ट सिटी की सच्चाई उजागर
बारिश से उत्पन्न हालातों ने एक बार फिर स्मार्ट सिटी परियोजना की जमीनी हकीकत को उजागर कर दिया है। नागरिकों का कहना है कि मानसून से पहले न तो नालों की सफाई की गई, न ही जल निकासी की कोई पुख्ता व्यवस्था की गई।
स्थानीय निवासी मांग कर रहे हैं कि बारिश से पहले ही स्थायी समाधान की दिशा में गंभीर प्रयास हों ताकि हर साल इस तरह की स्थिति से बचा जा सके।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →