सेक्टर-26 अनाज मंडी जंक्शन बना बाहरी गाडियों का चेकिंग पॉइंट, होमगार्ड की लापरवाही से बड़ा हादसा टला;
स्थानीय लोग बोले – हर दिन की मनमानी से परेशान हैं, DGP करे कार्रवाई
चंडीगढ़, 12 जुलाई:
मध्य मार्ग पर स्थित सेक्टर-26 की अनाज मंडी के पास का जंक्शन इन दिनों पुलिस और होमगार्ड कर्मियो द्वारा बाहरी नंबर की गाड़ियों की चेकिंग का अड्डा बन गया है। यहां हरियाणा, पंजाब और हिमाचल से आने वाले वाहनों को बीच सड़क पर रोककर ड्राइवर से दस्तावेज मांगे जाते हैं। इस चेकिंग के चलते रोजाना ट्रैफिक जाम की स्थिति बन रही है, जिससे आम जनता और व्यापारी बेहद परेशान हैं।
शनिवार को चेकिंग के दौरान एक होमगार्ड जवान की लापरवाही से बड़ा हादसा होते-होते बचा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जवान ने हिमाचल नंबर की एक गाड़ी को बीच सड़क में दौड़कर रोकने की कोशिश की, जिससे अचानक ब्रेक लगाने के कारण पीछे आ रही कई गाड़ियां टकराने से बाल-बाल बचीं।
जब कुछ ड्राइवरों ने जवान को उसकी गलती का अहसास कराने की कोशिश की, तो उसने उल्टे उनके साथ बदतमीजी शुरू कर दी। हालांकि, मौके पर मौजूद पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर ने स्थिति को संभाला और वाहन चालकों से माफी मांगते हुए मामला शांत किया।
स्थानीय लोगों और दुकानदारों का कहना है कि यह जवान रोजाना बाहर की गाड़ियों को चेकिंग के बहाने रोकता है, ड्राइवर की खिड़की में हाथ डालकर जबरन लाइसेंस मांगता है और चालान की धमकी देकर नियमों का पाठ पढ़ाता है।
एक दुकानदार ने नाराजगी जताते हुए कहा, "जब से यह होमगार्ड तैनात हुआ है, तब से यहां हर रोज अफरा-तफरी का माहौल रहता है। ट्रैफिक जाम और झगड़े आम हो गए हैं। प्रशासन ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है।"
लोगों की प्रमुख मांगें:
होमगार्ड के इस जवान को तुरंत ट्रैफिक ड्यूटी से हटाया जाए
चेकिंग के लिए प्रशिक्षित ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाए
चेकिंग प्रक्रिया को व्यवस्थित और सुरक्षित तरीके से संचालित किया जाए
प्रशासन से अपील:
स्थानीय निवासियों और व्यापारियों ने चंडीगढ़ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से मांग की है कि इस प्रकार की मनमानी पर रोक लगाई जाए।
"सुरक्षा जरूरी है, लेकिन कानून का पालन करवा रहे लोग अगर खुद ही नियम तोड़ें, तो आम जनता की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी?" — एक दुकानदार
व्यापारियों का सुझाव है कि यदि चेकिंग जरूरी है तो इसके लिए किसी ऐसे स्थान का चयन किया जाए, जहां यातायात प्रभावित न हो और लोगों की सुरक्षा बनी रहे। प्रशासन अगर समय रहते कार्रवाई नहीं करता, तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →