बड़ा हादसा : गहरी खाई में गिरी कार; 2 की मौत, 6 लोग घायल
Babushahi Bureau
नैनीताल/गाजियाबाद, 12 दिसंबर, 2025: उत्तराखंड (Uttarakhand) के नैनीताल में मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बता दे कि यहां रामगढ़ इलाके में गाजियाबाद (Ghaziabad) से घूमने आए एक परिवार की XUV कार अनियंत्रित होकर 70 मीटर गहरी खाई में गिर गई।
इस दर्दनाक दुर्घटना में कार चला रहे मामा और उनकी 12 साल की भांजी की मौत हो गई, जबकि परिवार के 6 अन्य सदस्य घायल हुए हैं। घायलों में तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है।
मुक्तेश्वर से लौटते वक्त बिगड़ा संतुलन
पुलिस के मुताबिक, गाजियाबाद के विजय नगर (शिवपुरी सेक्टर) के रहने वाले सचिन अपने भाई और बहन के परिवार के साथ मुक्तेश्वर (Mukteshwar) घूमने आए थे। परिवार के कुल 8 लोग अपनी XUV-700 कार (UP 14 FK 1616) में सवार थे और देर रात वापस लौट रहे थे।
गाड़ी खुद सचिन चला रहे थे। रात करीब 11:46 बजे मल्ला रामगढ़ में गागर के पास अचानक कार से उनका नियंत्रण छूट गया। उन्होंने गाड़ी संभालने के लिए ब्रेक भी लगाए, लेकिन कार फिसलती हुई सीधे गहरी खाई में जा समाई।
SDRF ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन
हादसे के बाद मची चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। भवाली कोतवाली पुलिस और एसडीआरएफ (SDRF) की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी को खाई से बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) रामगढ़ पहुंचाया।
वहां डॉक्टरों ने सचिन और उनकी भांजी लक्ष्मी (12 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया।
तीन की हालत नाजुक, हल्द्वानी रेफर
हादसे में सचिन के भाई नितिन, बहन रुचि, नितिन की पत्नी कंचन और बच्चे शमा, निष्ठा व लवीया घायल हुए हैं। इनमें से तीन लोगों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल (STH) रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →