बड़ी खबर: Bhagwant Mann का सभी बाढ़ पीड़ितों के लिए बड़ा ऐलान, पढ़ें पूरी खबर
Babushahi Bureau
चंडीगढ़, 12 सितंबर: अस्पताल से लौटते ही एक्शन मोड में आए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज बाढ़ की स्थिति पर एक उच्च-स्तरीय बैठक की और उसके तुरंत बाद पंजाब के बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए एक बड़े राहत पैकेज (Relief Package) का ऐलान किया है। उन्होंने वादा किया है कि यह सिर्फ घोषणा नहीं होगी, बल्कि हर पीड़ित तक मदद पहुंचाई जाएगी ।
प्रेस कॉन्फ्रेंस का ऐलान
मुख्यमंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा की कि मुआवजे की राशि दिवाली तक चेक के माध्यम से सभी प्रभावित लोगों तक पहुंचा दी जाएगी।
1. फसल का नुकसान: फसल खराब होने पर किसानों को ₹20,000 प्रति एकड़ का मुआवजा दिया जाएगा ।
2. पशुओं की मौत: प्रति पशु (गाय/भैंस) की मौत पर ₹37,500 की आर्थिक सहायता दी जाएगी ।
3. मकानों का नुकसान: क्षतिग्रस्त हुए मकानों के लिए ₹40,000 का मुआवजा दिया जाएगा ।
4. जनहानि पर मुआवजा: बाढ़ में जान गंवाने वाले 55 लोगों में से 42 परिवारों को ₹4-4 लाख की मुआवजा राशि सौंप दी गई है और बाकी परिवारों को भी जल्द ही मदद दी जाएगी ।
CM राहत कोष और केंद्र से मुलाकात
मुख्यमंत्री ने बताया कि सीएम राहत कोष (CM Relief Fund) में अब तक ₹48 करोड़ जमा हो चुके हैं, जिसका इस्तेमाल राहत कार्यों में किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि वह जल्द ही केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों से मिलकर पंजाब के लिए अतिरिक्त सहायता की मांग करेंगे।
किसानों के लिए एक और बड़ी खबर
किसानों को राहत देते हुए मुख्यमंत्री ने यह भी ऐलान किया कि इस साल धान की सरकारी खरीद 16 अक्टूबर से शुरू की जाएगी। यह फैसला उन किसानों की मदद के लिए लिया गया है, जिनकी फसलें बाढ़ के कारण देर से पकेंगी।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →