Himachal News : चिट्टा तस्करी के आरोप में पुलिस कांस्टेबल बर्खास्त, 19 जून को गिरफ्तार किया गया था आरोपी
बाबूशाही ब्यूरो
सोलन, 10 सितंबर 2025 :
चिट्टे की तस्करी के आरोप को लेकर पुलिस ने कांस्टेबल को बर्खास्त कर दिया है। बीते 19 जून को आरोपी कांस्टेबल को गिरफ्तार किया गया था। इस पर विभागीय जांच बिठाई गई थी, वहीं अब पुलिस ने कार्रवाई की है। एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि अनुसार थाना धर्मपुर के तहत पुलिस टीम की ओर से गुप्त सूचना के आधार पर एक युवक हरीश शर्मा निवासी गांव जदारी डाकघर और तहसील कंडाघाट को 11.33 ग्राम चिट्टे सहित गिरफ्तार किया गया था।
मामले की जांच में पाया गया कि उक्त चिट्टा तस्करी में उसके साथ एक अन्य युवक भी मौजूद था। उन्होंने बताया कि मामले में संलिप्त अन्य युवक की पहचान ललित कंवर निवासी जाबली कसौली के रूप में हुई, जोकि जिला सोलन में पुलिस विभाग में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है। इस पर 19 जून 2025 को कांस्टेबल ललित को उक्त मामले में गिरफ्तार किया गया था। उसे तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था और विभागीय जांच बिठा दी गई थी।
एसपी ने बताया कि जांच के दौरान उक्त पुलिस कर्मचारी ललित कंवर के विरुद्ध लगे आरोप साबित होने पाए गए। जिससे पुलिस की छवि खराब हुई। उन्होंने बताया कि उक्त पुलिस कांस्टेबल को पुलिस विभाग की सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। इसके खिलाफ मामला न्यायालय में जारी है। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →