Himachal Weather Alert : फिर डरा रहा मौसम; 3 दिन फिर रहेगा भारी बारिश का यैलो अलर्ट, कई जगह अभी तक ब्लैक आऊट
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 11 सितंबर 2025 : राज्य में अभी मौसम थोड़ी राहत प्रदान कर रहा है और गुरुवार को भी मौसम हल्की फुल्की वर्षा के बीच साफ बना रहेगा, लेकिन 12 सितम्बर से 3 दिनों तक मानसून फिर से रफ्तार पकड़ेगा और इस दौरान कई जिलों में अलग-अलग स्थानों में गरज के साथ बिजली गिरने की संभावनाओं के साथ भारी बारिश होने की संभावनाएं हैं।
मैदानी व निचले तथा मध्य पर्वतीय इलाकों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है, जबकि उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश की हलचल रहेगी।
उधर प्रदेश में 63 सड़कें व 244 ट्रांसफार्मर ठीक करने के बाद भी 582 सड़कें व 571 ट्रांसफार्मर ठप्प पड़े हैं। 20 जून से आरंभ हुए मानसून सीजन में आपदाओं का सिलसिला लगातार जारी है। अब तक राज्य में 137 भूस्खलन, 97 बाढ़ और 45 बादल फटने की घटनाएं दर्ज की जा चुकी हैं। यही कारण है कि राज्य के कई जिलों में भूस्खलन के कारण सड़कें अवरुद्ध, बिजली ट्रांसफार्मर व पेयजल योजनाएं ठप्प हैं। दिनभर में 63 संपर्क मार्गों को ठीक भी किया गया, लेकिन बुधवार शाम तक पूरे प्रदेश में 4 नैशनल हाईवे और 582 सड़कें यातायात के लिए बंद रहीं।
कुल्लू जिले में एनएच-03, एनएच-305 और 214 सड़कें बंद हैं। मंडी में 150, शिमला में 58, कांगड़ा में 42, चम्बा में 30 और ऊना जिला में एनएच-503ए व 19 सड़कें अवरुद्ध हैं।
किन्नौर में एनएच-05 भी बंद है। बुधवार दिन को 244 बिजली ट्रांसफार्मर दुरुस्त बनाए गए, लेकिन शाम तक 571 बिजली ट्रांसफार्मर ठप्प रहे। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →