बड़ी खबर : Shiromani Akali Dal ने उपराष्ट्रपति चुनाव का किया Boycott
Babushahi Bureau
चंडीगढ़, 8 सितंबर 2025 : शिरोमणि अकाली दल ने उपराष्ट्रपति चुनाव का बहिष्कार करने का एलान किया है। पार्टी का कहना है कि जब पंजाब भीषण बाढ़ संकट से गुजर रहा है, तब केंद्र और राज्य सरकारें पूरी तरह नाकाम साबित हुई हैं।
पार्टी ने बयान में कहा, “देश उपराष्ट्रपति चुनाव की ओर बढ़ रहा है, लेकिन पंजाब के लाखों बाढ़ प्रभावित परिवार आज भी बेसहारा हैं। ऐसे हालात में अकाली दल का कर्तव्य है कि वह पंजाब की आवाज़ बने। उन्होंने कहा कि इसी कारण पार्टी चुनावी प्रक्रिया से दूरी बनाएगी।”
युवाओं की हिम्मत को किया सलाम
अकाली दल ने राहत कार्यों में जुटे नौजवानों की सराहना करते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में युवाओं ने जिस तरह साहस और जिम्मेदारी दिखाई है, वह मिसाल है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →