Himachal Pradesh: Jairam Thakur: हिमाचल को केंद्र ने अब तक दिए 5000 करोड़, जयराम बोले -पीएम के समक्ष रखेंगे प्रदेश का पक्ष
नेता प्रतिपक्ष बोले, सरकार पीड़ितों को नहीं बांट रही राहत, पीएम के समक्ष रखेंगे पूरी तस्वीर
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 09 सितंबर 2025 : नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कांगड़ा दौरे से पहले सोमवार को धर्मशाला पहुंचकर कांग्रेस की सुक्खू सरकार पर बड़ा सियासी हमला बोला।
जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार आपदा में भी झूठ का सहारा ले रही है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 से लेकर अब तक केंद्र से हिमाचल को 5000 करोड़ के करीब की राहत मिल चुकी है, जिसमें एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की राशि भी शामिल है। जयराम ठाकुर ने धर्मशाला में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री और सरकार में कुछ मंत्री झूठ पर झूठ बोले जा रहे हैं। आपदा पर राजनीति की बात करने वाली कांग्रेस को यह भी बताना पड़ेगा कि वर्ष 2023 में 4500 करोड़ के पैकेज की घोषणा के बावजूद अभी तक कितना पैसा सरकार ने आपदा प्रभावितों के लिए खर्च किया है।
उन्होंने कहा कि जहां तक बात केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से मिली 5000 करोड़ की राहत की बात है, तो उसमें से भी पात्र व्यक्तियों को क्या सही मायने में धनराशि मिल पाई है, यह एक बड़ा सवाल है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में आई भीषण आपदा को मद्देनजर रखते हुए मंगलवार को प्रधानमंत्री खुद कांगड़ा पहुंच रहे हैं। इस दौरान सरकार भी उनके समक्ष अपना पक्ष रखेगी। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →