Himachal Breaking: MLA On Strike: धर्मपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण पर घमासान: विधायक चंद्रशेखर अनशन पर, गडकरी से कार्रवाई की मांग, अधिकारी बेपरवाह
बाबूशाही ब्यूरो
मंडी, 08 सितंबर 2025 : हिमाचल प्रदेश के धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक चंद्र शेखर अभी देर रात NHAI के खिलाफ अनशन पर बैठ गए हैं।
चंद्रशेखर ने भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और केंद्र सरकार से अवैज्ञानिक और घटिया निर्माण का हवाला देते हुए इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवे के खराब और असुरक्षित निर्माण के कारण लोगों के घर और जिंदगी तबाह हो रही है। गौर हो कि धर्मपुर और सरकाघाट क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य चल रहा है, लेकिन काम में लापरवाही की चलते यहां लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। विधायक चंद्रशेखर इससे पहले भी NHAI की कारगुज़ारी पर सवाल उठा चुके हैं। (SBP)
@11:00 PM, 08/09/2025
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →