Himachal Pradesh: हरियाणा के चिट्टा सप्लायर की 86 लाख की संपत्ति जब्त, सोलन पुलिस की कार्रवाई से हड़कंप, लग्जरी गाड़ियां, महंगे प्लॉट कब्जे में लिए
बाबूशाही ब्यूरो
सोलन, 09 सितंबर 2025 :
सोलन पुलिस ने हरियाणा के 23 वर्षीय चिट्टे के मुख्य सप्लायर युवक की 86 लाख रुपए की संपत्ति को जब्त किया है।
गिरफ्तार कथित आरोपी के पास प्लॉट, लग्जरी गाड़ियां, बाइक सहित अन्य कीमती सामान मिला है। आरोपी को सोलन पुलिस ने चिट्टा तस्करी के मामले में पकड़े गए आरोपी की शिनाख्त व बैकवर्ड लिंक के आधार पर गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उसके खिलाफ फाइनांशियल इन्वेस्टीगेशन भी की जा रही थी।
गौरतलब है कि आठ-नौ जुलाई, 2025 को पुलिस थाना परवाणू की टीम ने गुप्ता सूचना के आधार पर भैरों की सेर, टिप्परा, कालका, हरियाणा निवासी एक आरोपी रॉकी कुमार को 25 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया था। मामले की जांच के दौरान उससे पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि इस चिट्टे की खेप को वह जीरकपुर पंजाब से संदीप नामक व्यक्ति से खरीद कर लाया है जो कि चिट्टे का बहुत बड़ा सप्लायर है। यह आरोपी पिछले एक वर्ष से संदीप से चिट्टा खरीद कर रहा था।
पुलिस ने पूछताछ व मुख्य सप्लायर की शिनाख्त के बाद गत चार अगस्त को मामले में चिट्टे के मुख्य सप्लायर संदीप कुमार उर्फ अर्जुन उर्फ शांति निवासी एकता कालोनी भैरों की सेर, कालका, हरियाणा, मूल निवासी हिसार हरियाणा, उम्र 28 वर्ष को गिरफ्तार किया था।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि ड्रग तस्करी के इस नेटवर्क को संचालित करने के लिए आरोपी संदीप जानबूझकर किसी दूसरे व्यक्ति के नाम की सिम का उपयोग करता था। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →