Himachal Disaster : हिमाचल में 744 सड़कें, 3 एनएच बंद, आपदा से प्रदेश को अब तक 4122 करोड़ रुपए का नुकसान
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 09 सितंबर 2025 :
हिमाचल प्रदेश को आपदा से अब तक 4122 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। नुकसान का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। राज्य में पर यह मानसून भारी पड़ चुका है। यहां पर नुकसान का जायजा लेने के लिए एक बार फिर से केंद्रीय टीमें आई हैं, जिनके साथ मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिमाचल आ रहे हैं।
अब देखना होगा कि केंद्र की तरफ से कितनी मदद मिलती है, लेकिन इससे पहले आपदा के कारण यहां सोमवार को भी तीन नेशनल हाई-वे के साथ 744 सड़कें बंद पड़ी हुई हैं, जिन पर यातायात बहाल नहीं हो सका है। इसके साथ प्रदेश के 959 बिजली ट्रांसफार्मर भी बंद पड़े हुए हैं, तो 472 पेयजल की योजनाएं भी बंद हैं।
जिलावार सड़कों की स्थिति पर चर्चा करें तो बिलासपुर में 18, चंबा में 42 , हमीरपुर में तीन, कंागड़ा में 44, किन्नौर में चार और नेशनल हाई-वे 03 व 305 के अलावा 223 सड़कों पर यातायात सुचारू नहीं हो पाया है।
कुल्लू व चंबा में हालात काफी ज्यादा खराब है, वहीं मंडी में भी इसी तरह के हालात हैं। लाहुल-स्पीति में नौ सड़कें पूरी तरह से बंद हैं, तो मंडी की 183 सड़कें अब तक खुल नहीं पाई हैं। शिमला जिला की बात करें, तो यहां पर 137 सडक़ों पर यातायात बंद बताया जा रहा है। इसी तरह से सिरमौर में 39 सडक़ें बंद हैं, तो सोलन की 18 सड़कें और ऊना जिला में नेशनल हाई-वे 70 के साथ कुल 24 सड़कें पूरी तरह से बंद पड़ी हुई हैं।
मानसून सीजन में 370 लोगों की मौत
आपदा प्रबंधन की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में मरने वालों की संख्या 370 पर पहुंच गई है। इनमें सड़क हादसों के शिकार लोग भी शामिल हैं। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →