बड़ी खबर : उपराष्ट्रपति चुनाव का हुआ ऐलान
Babushahi Bureau
नई दिल्ली, 1 अगस्त 2025 : चुनाव आयोग ने शुक्रवार को देश के अगले उपराष्ट्रपति के चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद खाली हुए इस महत्वपूर्ण पद के लिए 9 सितंबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती भी उसी दिन पूरी कर ली जाएगी। चुनाव आयोग द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, चुनाव की अधिसूचना 7 अगस्त को जारी होगी और उम्मीदवार 21 अगस्त तक अपने नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे।
क्यों हो रहा है चुनाव?
देश के उपराष्ट्रपति का पद 22 जुलाई को जगदीप धनखड़ के इस्तीफा देने के बाद से खाली (रिक्त) है। संविधान के अनुसार, इस पद को जल्द से जल्द भरा जाना जरूरी है, इसीलिए चुनाव आयोग ने यह प्रक्रिया शुरू की है।

MA
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →