रोहतक में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, जूस कॉर्नर और होटल से 8 महिलाएं हिरासत में
डीएसपी रवि खुंडिया के नेतृत्व में आर्य नगर थाना पुलिस की छापेमारी, अन्य ठिकानों पर भी नजर
बाबूशाही ब्यूरो
रोहतक, 12 जुलाई।
हरियाणा पुलिस राज्य भर में अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में रोहतक के आर्य नगर थाना पुलिस ने शुक्रवार को एक जूस कॉर्नर और होटल पर छापेमारी कर कथित सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने कुल आठ महिलाओं को हिरासत में लिया है। सभी महिलाओं को कोर्ट में पेश किया जाएगा, जिसके बाद न्यायालय के आदेशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी
इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व डीएसपी रवि खुंडिया ने किया। उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आर्य नगर क्षेत्र में कुछ स्थानों पर अनैतिक गतिविधियां चल रही हैं। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस टीम गठित कर दो अलग-अलग स्थानों — एक जूस की दुकान और एक होटल — पर छापेमारी की गई।
एक महिला जूस कॉर्नर से, सात होटल से हिरासत में
छापेमारी के दौरान जूस कॉर्नर से एक महिला और होटल से सात महिलाओं को हिरासत में लिया गया। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है और कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया जारी है। साथ ही, जूस कॉर्नर और होटल संचालकों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
अन्य संदिग्ध ठिकानों पर भी नजर
डीएसपी रवि खुंडिया ने कहा, "हमारी टीम शहर में चल रहे अन्य संदिग्ध ठिकानों की भी पहचान कर रही है। जहां-जहां इस तरह की गतिविधियों की पुष्टि होगी, वहां तुरंत सख्त कार्रवाई की जाएगी।"
सख्त रवैया, सख्त संदेश
इस कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों में मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली है। कुछ लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है, जबकि अन्य ने मांग की है कि इस तरह के अवैध रैकेट को जड़ से खत्म किया जाए।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →