विमान हादसाः AAIB की रिपोर्ट पर नागरिक उड्डयन मंत्री नायडू का बड़ा बयान
नई दिल्ली, 12 जुलाई, 2025ः एअर इंडिया विमान हादसे को लेकर एएआईबी की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट प्रारंभिक है, मंत्रालय इसका विश्लेषण कर रहा है। उन्होंने कहा कि पायलट और क्रू हमारी एविएशन इंडस्ट्री की रीढ़ हैं और सरकार अंतिम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।नायडू ने कहा कि एएआईबी एक स्वतंत्र संस्था है और हम उन्हें हर संभव सहयोग दे रहे हैं। हमें उम्मीद है कि अंतिम रिपोर्ट जल्द आएगी ताकि हम किसी ठोस निष्कर्ष पर पहुंच सकें।
साथ ही मंत्री ने भरोसा दिलाया कि सरकार हादसे से जुड़े सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच कर रही है और अंतिम रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने दोहराया कि उड्डयन सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। गौरतलब है कि 12 जून को अहमदाबाद में हुए विमान हादसे ने देशभर को झकझोर कर रख दिया है। इस हादसे में कुल 260 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 229 यात्री, 12 क्रू सदस्य और 19 जमीन पर मौजूद लोग शामिल थे।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →