संसद के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन, SIR और वोट चोरी पर हो सकती है चर्चा!
Babushahi Bureau
नई दिल्ली, 2 दिसंबर, 2025 : संसद के शीतकालीन सत्र (Winter Session) का आज दूसरा दिन है। सत्र के पहले दिन दोनों सदनों में SIR और 'वोट चोरी' के आरोपों को लेकर विपक्ष द्वारा काफी हंगामा किया गया था। जानकारी मुताबक आज भी हंगामा जारी रहने के पूरे आसार हैं।
विपक्षी दलों ने आज संसद के गेट पर जोरदार प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। उनकी मांग है कि एसआईआर मुद्दे पर सदन में चर्चा कराई जाए। वहीं, सरकार ने भी नरमी के संकेत देते हुए चर्चा के लिए हामी भर दी है, लेकिन एक शर्त के साथ।
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) ने राज्यसभा में स्पष्ट किया कि सरकार एसआईआर और चुनावी सुधारों पर चर्चा करने के लिए पूरी तरह तैयार है। हालांकि, उन्होंने विपक्ष से अपील की है कि वे चर्चा के लिए कोई समय सीमा (Time Limit) न थोपें।
पहले दिन पास हुआ मणिपुर GST बिल
सत्र के पहले दिन भी काफी गहमागहमी रही। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में 3 बिल पेश किए, जिनमें से 'मणिपुर गुड्स एंड सर्विस टैक्स बिल (दूसरा संशोधन) विधेयक, 2025' पास हो गया।
कार्यवाही शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने विपक्ष को नसीहत देते हुए कहा था, "यह सत्र पराजय की हताशा का मैदान नहीं बनना चाहिए। यहां ड्रामा नहीं, डिलीवरी (Delivery) होनी चाहिए।"
'वंदे मातरम्' पर 10 घंटे की महाबहस?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार इस सत्र में एक और बड़ा कदम उठाने जा रही है। 'वंदे मातरम्' (Vande Mataram) के 150 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में सदन में 10 घंटे की विशेष चर्चा कराई जा सकती है। यह बहस गुरुवार या शुक्रवार को हो सकती है और संभावना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) खुद इसमें हिस्सा लेंगे।
परमाणु ऊर्जा में प्राइवेट कंपनियों की एंट्री?
इस सत्र में सरकार 10 नए बिल पेश करने वाली है, जो देश की दिशा बदल सकते हैं।
1. एटॉमिक एनर्जी बिल: इसके तहत पहली बार निजी कंपनियों (देसी और विदेशी) को न्यूक्लियर पावर प्लांट लगाने की अनुमति देने का प्रस्ताव है। अभी तक यह काम सिर्फ सरकारी कंपनियां करती थीं।
2. शिक्षा में बदलाव: दूसरा बड़ा बिल 'हायर एजुकेशन कमीशन ऑफ इंडिया' (HECI) है, जो यूजीसी, एआईसीटीई और एनसीटीई को खत्म करके एक ही राष्ट्रीय कमीशन बनाएगा।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →