स्टॉक मार्केटिंग के नाम पर 1.61 करोड़ की ठगी में तीन और गिरफ्तार, अब तक कुल पांच आरोपी गिरफ्तार
व्हाट्सएप चैट, खातों की जानकारी और डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर साइबर क्राइम थाना टीम की बड़ी कार्रवाई
रमेश गोयत
पंचकूला, 12 जुलाई — स्टॉक मार्केटिंग में भारी मुनाफा कमाने का लालच देकर 1 करोड़ 61 लाख रुपये की ठगी करने वाले गिरोह के तीन और सदस्यों को पंचकूला पुलिस की साइबर क्राइम थाना टीम ने गिरफ्तार किया है। इससे पहले दो आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके हैं। इस प्रकार अब तक कुल पांच लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है।
डीसीपी पंचकूला सृष्टि गुप्ता के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एसआई युद्धवीर सिंह और जांच अधिकारी एसआई अभिषेक छिल्लर ने इस धोखाधड़ी का पर्दाफाश करते हुए आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की। पुलिस ने व्हाट्सएप चैट, बैंक खातों की जानकारी और डिजिटल साक्ष्यों की मदद से ठोस सबूत इकट्ठे किए।
फेसबुक लिंक से शुरू हुई ठगी
मामले की शिकायत अजय गिल, निवासी पंचकूला ने की थी। उन्होंने बताया कि वह एक एकेडमी चलाते हैं और 1 अप्रैल को फेसबुक पर एक लिंक मिला, जिसके माध्यम से वह एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़े गए। ग्रुप में उन्हें स्टॉक मार्केट में निवेश कर अधिक मुनाफा कमाने का झांसा दिया गया। इसी बहाने उनसे धीरे-धीरे कुल 1.61 करोड़ रुपये की ठगी की गई। पीड़ित और उनकी पत्नी के आधार कार्ड का भी दुरुपयोग किया गया।
गिरफ्तारियां और रिमांड
इस मामले में सबसे पहले जनवरी 2025 में कुशदीप (पुत्र पवन, निवासी लखीमपुर खीरी, यूपी) को गिरफ्तार किया गया, जिसके खाते में ठगी की रकम ट्रांसफर हुई थी। पुलिस ने उससे ₹90,000 की नकदी और एक मोबाइल फोन बरामद किया। मई 2025 में उसके साथी रजत गुप्ता को भी गिरफ्तार किया गया।
अब 10 जुलाई 2025 को तीन और आरोपी — सुमित (पुत्र सुरेश), मंजीत (पुत्र ईश्वर), दोनों निवासी गांव सिसराना, जिला सोनीपत और प्रदीप (पुत्र स्व. कृष्ण, निवासी थानाकलां, सोनीपत) — को पकड़ा गया है। इनमें से सुमित और मंजीत को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि प्रदीप को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
डीसीपी की अपील
डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने नागरिकों से अपील की है कि वे स्टॉक मार्केटिंग या सोशल मीडिया पर मुनाफे के झांसे में न आएं। साइबर अपराधी बड़ी चालाकी से आम लोगों को फंसा रहे हैं। उन्होंने लोगों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या निकटतम पुलिस स्टेशन में देने की अपील की है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →