हिमाचल में बर्फ'भारी': फंसे 600 टूरिस्ट:भूखे-प्यासे गाड़ियों में काटी रात
शिमला, 24 जनवरी,2026ः हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी के कारण 600 से ज्यादा टूरिस्ट जगह जगह फंसे हुए है। मनाली में बड़ी संख्या में पर्यटकों ने पूरी रात गाड़ियों में बिताई। इनके पास खाने-पीने को कुछ नहीं है। माइनस में टैम्परेचर के बावजूद ठंड से बचने को कंबल तक नहीं है। इससे कई पर्यटकों की हालत बिगड़ गई।मनाली के 16 व 17 मील के पास 100 से भी ज्यादा गाड़ियां फंसी है।सड़क पर भारी बर्फ होने के कारण गाड़ियों की आवाजाही नहीं हो पा रही।
शिमला, कुफरी और नारकंडा में भी बर्फबारी के कारण वाहनों की आवाजाही बंद है। इससे शहर की सड़कों पर रात दो-तीन बजे तक टूरिस्ट गाड़ियों में फंसे रहे। बर्फ पर गाड़ियां स्किड हो रही है।शिमला, चंबा, कुल्लू, किन्नौर और लाहौल स्पीति जिला का हिमाचल से संपर्क कट गया है। प्रदेश में पांच नेशनल हाईवे समेत 1290 सड़कें और 8500 से ज्यादा बिजली के ट्रांसफॉर्मर ठप पड़े हैं।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →