Himachal Pradesh: डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री का विपक्ष पर हमला, बोले ‘हरोली भूमि घोटाला महज ट्रेलर, फिल्म अभी बाकी’, लिंक में देखें दस्तावेज
शशिभूषण पुरोहित
शिमला। हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने हरोली भूमि घोटाले को लेकर विपक्ष पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक तीखी पोस्ट साझा करते हुए कहा कि यह मामला अभी सिर्फ ट्रेलर है, पूरी फिल्म आना बाकी है।
डिप्टी सीएम ने अपनी पोस्ट में भूमि खरीद से जुड़ी तारीखों का जिक्र करते हुए कहा कि यदि इन तारीखों को देखा जाए तो यह साफ हो जाएगा कि उस समय सरकार कौन चला रहा था। उन्होंने सवाल उठाया कि कर्ज किसने लिया, 28 करोड़ रुपये की सरकारी गारंटी किसके द्वारा दी गई और 2019 व 2021 में हुए भुगतान किस दौर में किए गए।
मुकेश अग्निहोत्री ने तंज कसते हुए लिखा कि इन तथ्यों को देखने के लिए किसी चश्मे की जरूरत नहीं है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पूरे मामले की विजिलेंस जांच चल रही है, ऐसे में ज्यादा बोलने की आवश्यकता नहीं है।
पोस्ट के अंत में उन्होंने कहा— “शीशे के घरों में रहने वाले पत्थर नहीं फेंका करते।” उनके इस बयान को विपक्ष द्वारा लगाए जा रहे आरोपों का करारा जवाब माना जा रहा है।
डिप्टी सीएम के इस बयान के बाद हरोली भूमि घोटाला एक बार फिर राजनीतिक चर्चाओं के केंद्र में आ गया है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में यह मुद्दा प्रदेश की राजनीति में और गरमाएगा।
देखें लिंक :
https://drive.google.com/file/d/1vIFb6DQRgdYz63PAwFtC84_Dhn44GkUx/view?usp=drivesdk
https://drive.google.com/file/d/1uevhQrGnpTBr1sEJ8-1dbc7x7v7aDbNi/view?usp=drivesdk
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →