2012-बैच के IAS अधिकारी Ministry of Information & Broadcasting में Deputy Secretary नियुक्त
बाबूशाही ब्यूरो
नई दिल्ली, 13 अगस्त, 2025 : गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) द्वारा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति (Central Deputation) के लिए अनुशंसित, विक्रम सिंह मलिक, IAS (AGMUT: 2012) को दिल्ली में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (Ministry of Information & Broadcasting) में उप सचिव (Deputy Secretary) के रूप में नियुक्त किया गया है।
उनकी यह नियुक्ति केंद्रीय स्टाफिंग योजना (Central Staffing Scheme) के तहत की गई है। उनका कार्यकाल चार साल या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, के लिए होगा।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →