Amritpal Singh की अर्जी पर कल होगी सुनवाई; हड़ताल के चलते आज कोर्ट में नहीं हो सकी कार्यवाही
Babushahi Bureau
चंडीगढ़, 15 दिसंबर: खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। संसद सत्र में शामिल होने के लिए उनकी पैरोल याचिका पर आज पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में होने वाली अहम सुनवाई टल गई है। हाई कोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा कामकाज ठप रखने के फैसले के चलते आज अदालती कार्यवाही आगे नहीं बढ़ सकी। इसके चलते अदालत ने मामले की अगली सुनवाई कल, यानी 16 दिसंबर के लिए निर्धारित की है।
वकीलों की हड़ताल बनी वजह
गौरतलब है कि हरियाणा पुलिस द्वारा एक वकील के साथ की गई कथित बदसलूकी के विरोध में आज हाई कोर्ट के वकीलों ने काम बंद रखा था। इस विरोध प्रदर्शन के कारण न सिर्फ अमृतपाल सिंह, बल्कि लॉरेंस बिश्नोई इंटरव्यू केस समेत कई अन्य महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई भी नहीं हो सकी। अब सभी की निगाहें कल होने वाली कार्यवाही पर टिकी हैं।
कल होगी जोरदार बहस
16 दिसंबर को होने वाली सुनवाई के दौरान कोर्ट में दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस होने की संभावना है। अमृतपाल सिंह के वकील ईमान सिंह खारा अदालत में एक बार फिर 'कस्टडी पैरोल' की मांग दोहराएंगे। उनका तर्क है कि एक चुने हुए जनप्रतिनिधि होने के नाते संसद के शीतकालीन सत्र में भाग लेना उनका अधिकार है। इसके लिए वे इंजीनियर राशिद जैसे मामलों का हवाला दे सकते हैं।
सरकार कर रही है कड़ा विरोध
दूसरी तरफ, पंजाब सरकार द्वारा पैरोल का सख्त विरोध जारी रहने की उम्मीद है। सरकार ने पहले ही कोर्ट में 5000 पन्नों का जवाब दाखिल किया है, जिसमें अमृतपाल के तार फरीदकोट के गुरप्रीत सिंह हरि नौ हत्याकांड से जोड़े गए हैं। इसके अलावा, सरकार ने यह भी दावा किया है कि अमृतपाल जेल के अंदर से ही 'आनंदपुर खालसा फौज' (AKF) बनाने जैसी गतिविधियों में शामिल रहा है, जो सुरक्षा के लिहाज से खतरा है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →