Bangladesh की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की बिगड़ी हालत, वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया
Babushahi Bureau
ढाका, 12 दिसंबर, 2025: बांग्लादेश (Bangladesh) की पूर्व प्रधानमंत्री और बीएनपी चेयरपर्सन खालिदा जिया (Khaleda Zia) की तबीयत गुरुवार रात अचानक बिगड़ गई है। सांस लेने में गंभीर तकलीफ और गिरते स्वास्थ्य को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा है। बता दे कि 80 वर्षीय नेता ढाका के एवरकेयर अस्पताल में भर्ती हैं।
मेडिकल बोर्ड के प्रमुख और कार्डियोलॉजिस्ट शहाबुद्दीन तलुकदार ने बताया कि उनके शरीर में ऑक्सीजन का स्तर गिर रहा था और कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा बढ़ गई थी, जिसके चलते यह आपातकालीन कदम उठाना पड़ा।
पहले BiPAP पर थीं, सुधार न होने पर लिया फैसला
मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, खालिदा जिया को शुरुआत में नेजल कैनुला और बीआईपीएपी (BiPAP) सपोर्ट पर रखा गया था। लेकिन जब उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ, तो उनके फेफड़ों और अन्य महत्वपूर्ण अंगों को आराम देने के लिए उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया।
बता दें कि वह 23 नवंबर से अस्पताल में भर्ती हैं। अब तक उनके निजी चिकित्सक डॉ. एजेडएम जाहिद हुसैन मीडिया को जानकारी दे रहे थे, लेकिन यह पहली बार है जब मेडिकल बोर्ड ने उनकी स्थिति पर विस्तृत रिपोर्ट जारी की है।
लंदन ले जाने की योजना टली
गंभीर रूप से बीमार पूर्व प्रधानमंत्री को बेहतर इलाज के लिए लंदन ले जाने की योजना थी। उन्हें शुक्रवार सुबह कतर सरकार द्वारा मुहैया कराई गई एयर एंबुलेंस (Air Ambulance) से रवाना होना था। हालांकि, पहले विमान में तकनीकी खराबी और अब उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए यह यात्रा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है।
डॉक्टरों का कहना है कि लंबी दूरी की यात्रा के लिए फिलहाल उनका स्वास्थ्य अनुकूल नहीं है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →