Big Breaking : एक साथ 4 फैक्ट्रियों में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर राख
Babushahi Bureau
बहादुरगढ़/झज्जर, 13 दिसंबर, 2025: हरियाणा के झज्जर जिले में स्थित बहादुरगढ़ के आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र (MIA) पार्ट-2 में शुक्रवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। यहां अचानक एक साथ चार फैक्ट्रियों में भीषण आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते फैक्ट्रियों के अंदर रखा लाखों रुपये का कच्चा माल (Raw Material), तैयार सामान और महंगी मशीनें जलकर खाक हो गईं। गनीमत रही कि समय रहते कर्मचारी बाहर निकल आए, जिससे जनहानि टल गई।
जूते-चप्पल और केमिकल ने भड़काई आग
बहादुरगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (BCCI) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र छिक्कारा के अनुसार, आग की शुरुआत सबसे पहले प्लॉट नंबर 2249 से हुई थी। इन फैक्ट्रियों में जूते-चप्पल, प्लास्टिक दाना और थर्माकोल का काम होता था। वहां बड़ी मात्रा में प्लास्टिक, रबर और ज्वलनशील केमिकल (Flammable Chemicals) मौजूद होने के कारण आग ने मिनटों में ही पास की तीन अन्य फैक्ट्रियों (प्लॉट नंबर 2248, 2250 और एक अन्य) को अपनी चपेट में ले लिया।
फायर ब्रिगेड पर देरी का आरोप
हादसे के दौरान उद्योगपतियों में रोष भी देखने को मिला। उन्होंने आरोप (Allegation) लगाया कि सूचना देने के बावजूद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर देरी से पहुंचीं। व्यापारियों का कहना है कि यदि टीम समय पर आ जाती, तो आग को फैलने से रोका जा सकता था और नुकसान कम होता। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि बहादुरगढ़ के अलावा झज्जर, रोहतक, सांपला और दिल्ली से भी एक दर्जन से अधिक दमकल गाड़ियां (Fire Tenders) बुलानी पड़ीं।
सुबह तक धधकती रही आग
दमकल कर्मियों की रात भर की कड़ी मशक्कत के बाद शनिवार सुबह तक आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया, लेकिन मलबे में आग अभी भी धधक रही है। आसपास की फैक्ट्रियों के कर्मचारी भी अपने प्रतिष्ठानों से सामान हटाते नजर आए ताकि नुकसान से बचा जा सके। फिलहाल पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं और आग लगने के कारणों की जांच के साथ-साथ नुकसान का आकलन कर रही हैं।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →