Canada News : सरी में फिर गूंजी गोलियां, पढ़ें पूरी ख़बर
Babushahi Bureau
सरी (कनाडा), 15 दिसंबर: कनाडा के सरी (Surrey) में कानून-व्यवस्था को चुनौती देते हुए एक बार फिर गोलीबारी की घटना सामने आई है। 14 दिसंबर की देर रात (तड़के 2:30 बजे) अज्ञात हमलावरों ने 120 स्ट्रीट के 8000 ब्लॉक में स्थित एक बिजनेस प्रतिष्ठान को निशाना बनाया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हमला 'पराठा 2 पास्ता' (Paratha 2 Pasta) नामक रेस्टोरेंट पर हुआ है। सरी पुलिस सर्विस (SPS) ने गोलीबारी की पुष्टि करते हुए बताया कि हमले के पीछे जबरन वसूली का मामला हो सकता है।
बाल-बाल बचा स्टाफ
पुलिस के मुताबिक, जब यह गोलीबारी हुई, उस वक्त रेस्टोरेंट के अंदर स्टाफ मौजूद था। गनीमत यह रही कि गोलियां केवल इमारत के बाहरी हिस्से पर लगीं, जिससे इमारत को नुकसान पहुंचा है, लेकिन किसी भी कर्मचारी को चोट नहीं आई और कोई जनहानि नहीं हुई। गोलियों की आवाज सुनकर इलाके में दहशत का माहौल बन गया।
? Shots fired at Surrey business
Around 2:30am Dec 14, SPS responded to reports of gunfire at a business in the 8000 block of 120 St. Exterior damaged, staff were inside but no injuries reported.
Police say it’s believed to be extortion-related. Investigation ongoing.
Media… pic.twitter.com/VExrdW0dqF
— Ashiana (@Ashiana_khan) December 14, 2025
जबरन वसूली का एंगल आया सामने
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी है। पुलिस का मानना है कि यह हमला डराने-धमकाने और फिरौती से जुड़ा हो सकता है, जो हाल के दिनों में कनाडा में भारतीय व्यापारियों के खिलाफ बढ़ रहा है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि अगर किसी के पास इस घटना से जुड़ी कोई जानकारी या सीसीटीवी फुटेज है, तो वे तुरंत 604-599-0502 पर संपर्क करें। फिलहाल फाइल नंबर 25-110879 के तहत मामला दर्ज कर जांच आगे बढ़ाई जा रही है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →