Chandigarh Police का बड़ा एक्शन; स्कूल छात्रा से छेड़छाड़ करने वाला बाइक राइडर गिरफ्तार
Babushahi Bureau
चंडीगढ़, 13 दिसंबर, 2025: चंडीगढ़ के सेक्टर-40 में स्कूली छात्रा के साथ हुई छेड़छाड़ के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। चंडीगढ़ पुलिस (Chandigarh Police) ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उस बाइक राइडर को गिरफ्तार लिया है, जिस पर छात्रा के साथ बदसलूकी करने का आरोप है। यह कार्रवाई घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) होने के तुरंत बाद की गई है।
CCTV और टेक्निकल सबूतों से हुई पहचान
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की पहचान करने के लिए तकनीकी सबूतों और इलाके के सीसीटीवी फुटेज का सहारा लिया गया। जांच में सामने आया है कि संदिग्ध आरोपी एक ऐप-आधारित बाइक सर्विस से जुड़ा हुआ है। पुलिस ने पुख्ता सबूत मिलने के बाद उसे हिरासत में ले लिया है।
वीडियो वायरल होने के बाद जागा प्रशासन
यह शर्मनाक घटना तब प्रकाश में आई जब नाबालिग छात्रा ने हिम्मत दिखाते हुए खुद घटना का वीडियो रिकॉर्ड किया और उसे ऑनलाइन साझा कर दिया। वीडियो सामने आते ही लोगों में भारी आक्रोश फैल गया और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठने लगी।
पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच (Investigation) जारी है। कानूनी प्रक्रिया के तहत आरोपी को जल्द ही कोर्ट (Court) में पेश किया जाएगा।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →