Cough Syrup Syndicate पर ED का शिकंजा; 25 ठिकानों पर छापेमारी जारी
Babushahi Bureau
लखनऊ/नई दिल्ली, 12 दिसंबर, 2025: उत्तर प्रदेश के कफ सिरप कांड में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate - ED) ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। शुक्रवार सुबह ईडी की अलग-अलग टीमों ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए इस अवैध सिंडीकेट से जुड़े 25 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की। यह कार्रवाई यूपी से लेकर गुजरात और झारखंड तक फैली हुई है। जांच एजेंसी को शक है कि नशीली दवाओं की कालाबाजारी से जुड़े इस नेटवर्क के तार काफी गहरे जुड़े हुए हैं।
6 शहरों में चल रही तलाशी
ईडी के अधिकारी लखनऊ, वाराणसी, जौनपुर, सहारनपुर, अहमदाबाद और रांची में संदिग्धों के ठिकानों पर दस्तावेज खंगाल रहे हैं। लखनऊ में मुख्य रूप से आरोपी आलोक सिंह के परिसरों पर छापा मारा गया है। यह पूरा मामला कोडीन युक्त कफ सिरप (Codeine Based Syrup), नशीले टैबलेट, कैप्सूल और इंजेक्शन की अवैध बिक्री और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है।
पुलिस ने कसा था नेटवर्क पर शिकंजा
ईडी की इस कार्रवाई से ठीक पहले, स्थानीय पुलिस ने भी इस मामले में बड़ी गिरफ्तारियां की हैं। कृष्णानगर पुलिस ने गुरुवार को ड्रग सिंडीकेट के दो अहम सदस्यों- सूरज मिश्र और प्रीतम सिंह को गिरफ्तार (Arrested) किया।
एसीपी कृष्णानगर रजनीश वर्मा ने बताया कि 11 अक्टूबर को स्नेहनगर निवासी दीपक मानवानी को भारी मात्रा में नशीली दवाओं के साथ पकड़ा गया था। पूछताछ में दीपक ने कबूला था कि वह सूरज और प्रीतम से ही यह माल खरीदकर नशेड़ियों को सप्लाई करता था।
आयुर्वेदिक एजेंसी की आड़ में काला कारोबार
पुलिस जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी सूरज मिश्र मूल रूप से सीतापुर का रहने वाला है और 'न्यू मंगलम आयुर्वेदिक' नाम से दवा की एजेंसी चलाता है। वहीं, दूसरा आरोपी प्रीतम सिंह बहराइच का निवासी है और एक फैमिली रेस्टोरेंट में काम करता है। फिलहाल पुलिस इस गिरोह के एक अन्य साथी आरुष सक्सेना की तलाश कर रही है, जो अभी फरार है। पुलिस और ईडी की यह संयुक्त कार्रवाई नशा माफियाओं के लिए एक बड़ा झटका मानी जा रही है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →