Delhi Airport ने जारी की Advisory, घर से निकलने से पहले पढ़ें Update
Babushahi Bureau
नई दिल्ली, 16 दिसंबर: देश की राजधानी में बढ़ते प्रदूषण और घने कोहरे के बीच हवाई यात्रा करने वालों के लिए जरूरी खबर है। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) ने मंगलवार सुबह घने कोहरे और कम विजिबिलिटी के चलते यात्रियों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। एयरपोर्ट प्रशासन ने चेतावनी दी है कि खराब मौसम के कारण उड़ानों के संचालन में बाधा आ सकती है और कुछ फ्लाइट्स के टेक-ऑफ या लैंडिंग में देरी हो सकती है।
एयरपोर्ट प्रशासन ने दी यह सलाह
दिल्ली एयरपोर्ट ने अपने सोशल मीडिया हैंडल 'X' पर सुबह करीब 6:06 बजे जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि फ्लाइट ऑपरेशन धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं, लेकिन कुछ उड़ानों के आगमन और प्रस्थानमें अभी भी दिक्कतें आ सकती हैं। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले अपनी संबंधित एयरलाइन से संपर्क कर फ्लाइट का सही समय और ताजा अपडेट रूर चेक कर लें। यात्रियों की मदद और सहयोग के लिए टर्मिनल्स पर ग्राउंड स्टाफ को तैनात किया गया है।
प्रदूषण का स्तर अब भी 'बेहद खराब'
कोहरे के साथ-साथ दिल्ली में वायु गुणवत्ता (Air Quality) भी चिंताजनक बनी हुई है, जिससे विजिबिलिटी पर असर पड़ा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार सुबह 8 बजे दिल्ली का ओवरऑल एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 378 दर्ज किया गया, जो 'बेहद खराब' श्रेणी में आता है । हालांकि, सोमवार शाम 4 बजे के 427 AQI (गंभीर श्रेणी) के मुकाबले इसमें मामूली सुधार हुआ है, लेकिन स्थिति अभी भी खतरनाक है ।
गंभीर श्रेणी में कई इलाके
इंडिया गेट और सराय काले खां जैसे प्रमुख इलाकों में एक्यूआई क्रमशः 380 और 359 दर्ज किया गया । वहीं, गाजीपुर और आनंद विहार में स्थिति सबसे खराब रही, जहां एक्यूआई 410 के करीब दर्ज किया गया, जो 'गंभीर' (Severe Category) श्रेणी में आता है। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए वाहनों से होने वाले उत्सर्जन को कम करने के लिए सीएक्यूएम (CAQM) की विशेषज्ञ समिति लगातार बैठकें कर रही है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →