Gas Tanker में भीषण विस्फोट! 57 लोग झुलसे, (देखें Video)
Babushahi Bureau
मेक्सिको सिटी, 11 September 2025 : बुधवार को मेक्सिको (Mexico) की राजधानी की सड़कें उस वक्त दहशत, चीख-पुकार और धुएं के गुबार से भर गईं, जब शहर के दक्षिणी हिस्से में एक गैस टैंकर ट्रक पलट गया और भीषण धमाके के साथ फट गया । यह धमाका इतना शक्तिशाली था कि इसने पूरे इलाके को आग के गोले में तब्दील कर दिया। इस भयानक हादसे में कम से कम 57 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से 19 की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है ।
UPDATE: Terrifying moment the gas truck exploded near the Concordia Bridge in Iztapalapa, Mexico City, Mexico this afternoon, sparking a fire and massive emergency response.
Mexico City Mayor Clara Brugada said a preliminary report shows 57 people were injured, including 19 in… pic.twitter.com/43sUwQD1yV
— Volcaholic ? (@volcaholic1) September 10, 2025
सड़क पर जलते लोग और चीख-पुकार
यह हादसा मेक्सिको सिटी को पुएबला शहर से जोड़ने वाले मुख्य हाईवे पर एक ओवरपास के नीचे हुआ। शुरुआती जांच के मुताबिक, तेज रफ्तार गैस टैंकर ट्रक (Gas Tanker Truck) अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसके बाद उसमें भीषण विस्फोट हो गया ।
1. 18 गाड़ियां खाक: धमाके की चपेट में आकर 18 अन्य वाहन भी जलकर खाक हो गए ।
2. दर्दनाक मंजर: सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में आग का विशाल गुबार उठता दिख रहा है, और लोग चीखते हुए भाग रहे हैं। कुछ वीडियो इतने भयावह हैं कि उनमें लोग जलते हुए और फटे कपड़ों में मदद के लिए पुकारते दिख रहे हैं ।
मेयर ने घोषित की 'इमरजेंसी', आग पर पाया गया काबू
घटना की गंभीरता को देखते हुए मेक्सिको सिटी की मेयर क्लारा ब्रुगाडा (Clara Brugada) ने इसे 'आपातकाल' (Emergency) घोषित कर दिया और खुद मौके पर पहुंचीं ।
1. राहत कार्य: मेयर ने राहत और बचाव कार्यों का जायजा लिया और मेडिकल टीमों को हर संभव मदद का निर्देश दिया।
2. आग पर काबू: अग्निशमन विभाग की कई गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया।
3. घायलों का इलाज: सभी घायलों को शहर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। राहत की बात यह है कि फिलहाल इस हादसे में किसी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है ।
इस घटना ने एक बार फिर गैस टैंकरों की सुरक्षा और सड़क पर होने वाली लापरवाही जैसे गंभीर मुद्दों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
MA
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →