CM Punjab भगवंत मान की तबीयत को लेकर ताज़ा अपडेट: जानिए फ़ोर्टिस डॉक्टरों ने क्या बताया
मोहाली, 8 सितम्बर,2025: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को अस्पताल में Mobile है और अब उन्हें ओरल डाइट (मुख से आहार) दिया जा रहा है। फ़ोर्टिस मोहाली ने सोमवार को जारी बयान में यह जानकारी दी।
अस्पताल ने पुष्टि की है कि मुख्यमंत्री के सभी वाइटल पैरामीटर स्थिर हैं, उनकी लैब रिपोर्ट्स में सुधार दिख रहा है और उन्होंने अस्पताल से ही आधिकारिक कामकाज शुरू कर दिया है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →