Himachal Pradesh: महिला से पहले जबरदस्ती की कोशिश, फिर गला घोंटकर मारा; दार्जिलिंग का व्यक्ति गिरफ्तार; यहां का मामला
बाबूशाही ब्यूरो
सोलन, 22 नवंबर 2025 : हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में बड़ोग क्षेत्र में महिला से जबरदस्ती करने की कोशिश करने के बाद उसकी गला घोंटकर हत्या करने का मामला सामने आया है।
जिला मुख्यालय सोलन के साथ लगते बड़ोग क्षेत्र में महिला से जबरदस्ती करने की कोशिश करने के बाद उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने दार्जिलिंग के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस को महिला के बेटे ने सूचित किया।
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल का निरीक्षण एफएसएल जुन्गा की टीम ने भी किया और मौके से साक्ष्य जुटाए
एएसपी राजकुमार ने बताया कि पुलिस चौकी सपरून सोलन में सूचना मिली कि नेपाल मूल की महिला सोलन के बड़ोग क्षेत्र में रहती थी। सूचना पर पुलिस थाना सदर सोलन व पुलिस चौकी सपरून की एक टीम बड़ोग क्षेत्र पहुंची, जहां पर महिला मृत पाई गई। शव की जांच के दौरान गला घोंटने के निशान पाए गए। इसके अलावा कनपटी और शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट के निशान पाए गए। महिला की नाक-मुंह में भी खून जमा हुआ था। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →