Himachal Pradesh : स्कूली बच्चों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में किया अंशदान
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 13 अगस्त, 2025
राजकीय प्राथमिक विद्यालय, ढली, शिमला के विद्यार्थियों ने आज यहां मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू को अपनी बचत से मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 7000 रुपये का चेक भेंट किया।
मुख्यमंत्री ने इस नेक कार्य के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के योगदान से जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाने में मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि यह प्रसन्नता का विषय है कि नन्हे-मुन्ने बच्चे भी समाज के जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं ताकि विपरीत परिस्थितियों में उन्हें राहत प्रदान की जा सके। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →