Japan Earthquake : 6.7 तीव्रता के भूकंप से हिला जापान, सुनामी की चेतावनी जारी
Babushahi Bureau
टोक्यो/नई दिल्ली, 12 दिसंबर, 2025: जापान (Japan) में शुक्रवार सुबह एक बार फिर कुदरत का कहर देखने को मिला। देश के उत्तर-पूर्वी हिस्से में 6.7 तीव्रता के जोरदार भूकंप ने लोगों को दहशत में डाल दिया। भारतीय समयानुसार सुबह 8:14 बजे आए इन झटकों के तुरंत बाद प्रशासन ने सुनामी की चेतावनी जारी कर दी है। झटके इतने तेज थे कि लोग अपनी जान बचाने के लिए घरों से बाहर निकल आए।
समुद्र में 10.7 किलोमीटर थी गहराई
जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (Japan Meteorological Agency) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र समुद्र के भीतर था और इसकी गहराई महज 10.7 किलोमीटर मापी गई है। कम गहराई होने के कारण सतह पर झटके काफी तेज महसूस किए गए।
बताया जा रहा है कि भूकंप इतना जोरदार था कि तटीय इलाकों से लेकर दूर बसे शहरों तक धरती हिलने से हड़कंप मच गया।
अलर्ट के बाद सुरक्षित स्थानों की ओर भागे लोग
भूकंप के तुरंत बाद सुनामी का अलर्ट जारी होने से तटीय क्षेत्रों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोग डर के मारे इमारतों से बाहर निकलकर खुले स्थानों की ओर भागने लगे। हालांकि, राहत की बात यह है कि अभी तक किसी बड़े नुकसान या हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और लोगों को समुद्र तट से दूर रहने की सलाह दी गई है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →