Kangana Ranaut पहुंचीं Supreme Court! पढ़ें क्या है वजह
Babushahi Bureau
नई दिल्ली, 11 September 2025 : बॉलीवुड एक्ट्रेस और मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut), 2021 के किसान आंदोलन के दौरान की गई अपनी एक विवादित टिप्पणी को लेकर अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई हैं । उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय से अपने खिलाफ चल रहे मानहानि के मुकदमे (Defamation Case) को रद्द करने की मांग की है। इस मामले पर शुक्रवार को जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस संदीप मेहता की बेंच सुनवाई करेगी ।
क्या है पूरा मामला?
यह मामला 2021 के किसान आंदोलन से जुड़ा है, जब कंगना ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में एक बुजुर्ग महिला प्रदर्शनकारी, मोहिंदर कौर, की तस्वीर साझा की थी ।
1. गलत पहचान और विवादित टिप्पणी: कंगना ने कथित तौर पर उन्हें शाहीन बाग आंदोलन की 'दादी' बिलकिस बानो समझ लिया था और टिप्पणी की थी कि 'वह 100 रुपये में उपलब्ध हैं' ।
2. मानहानि का मुकदमा: इसी टिप्पणी को लेकर 73 वर्षीय मोहिंदर कौर ने कंगना के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था, जिसमें कहा गया था कि इस टिप्पणी से उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है ।
हाईकोर्ट से नहीं मिली थी राहत
इससे पहले, कंगना ने इस मामले को रद्द करवाने के लिए पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन अगस्त में हाईकोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी । हाईकोर्ट ने कहा था कि ऐसा कोई सबूत नहीं है जिससे यह लगे कि कंगना की टिप्पणी 'सद्भावना' (Good Faith) में या 'जनहित' में की गई थी। हाईकोर्ट से राहत न मिलने के बाद ही कंगना ने अब सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है।
किसान आंदोलन और कंगना के विवादित बयान
यह पहली बार नहीं है जब कंगना किसान आंदोलन को लेकर विवादों में रही हैं। 2021 में आंदोलन के दौरान उन्होंने कई विवादित बयान दिए थे:
1. उन्होंने प्रदर्शनकारी किसानों की तुलना 'खालिस्तानी' से की थी।
2. जब पॉप स्टार रिहाना ने किसानों का समर्थन किया था, तो कंगना ने उन्हें 'मूर्ख' तक कह दिया था।
3. जब सरकार ने तीन कृषि कानूनों को वापस लिया, तो उन्होंने इस फैसले को "दुर्भाग्यपूर्ण" बताया था।
इन बयानों के कारण उन्हें कई जगहों पर भारी विरोध का सामना भी करना पड़ा था। अब देखना यह होगा कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले में क्या फैसला सुनाता है।
MA
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →