MP इंजीनियर राशिद को मिली 'कस्टडी पैरोल', बजट सेशन में होंगे शामिल; अब अमृतपाल की भी मांग
बाबूशाही नेटवर्क
नई दिल्ली/चंडीगढ़, 24 जनवरी, 2026: दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर के बारामूला से लोकसभा सदस्य इंजीनियर राशिद को एक बार फिर बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने उन्हें संसद के आने वाले बजट सेशन में शामिल होने के लिए 28 जनवरी से 2 अप्रैल, 2026 तक 'कस्टडी पैरोल' दी है।
गौरतलब है कि टेरर फंडिंग केस में हाउस अरेस्ट इंजीनियर राशिद को पहले ही अलग-अलग मौकों पर पांच बार पैरोल मिल चुकी है। अब कोर्ट ने उन्हें पार्लियामेंट्री कार्रवाई में हिस्सा लेने की इजाजत दे दी है, जिसके दौरान वह पुलिस की निगरानी में रहेंगे।
अमृतपाल सिंह के लिए पैरोल की मांग तेज
इंजीनियर राशिद को पैरोल मिलने के तुरंत बाद खडूर साहिब से MP अमृतपाल सिंह को भी पैरोल देने की मांग तेज हो गई है। सपोर्टर्स और कानूनी जानकारों का कहना है कि अगर इंजीनियर राशिद को पार्लियामेंट जाने के लिए पैरोल मिल सकती है, तो असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद अमृतपाल सिंह को भी अपने इलाके के लोगों की आवाज उठाने के लिए पैरोल मिलनी चाहिए।
आपको बता दें कि अमृतपाल सिंह पर NSA लगा हुआ है, जिसकी वजह से उन्हें पैरोल मिलने में कानूनी दिक्कतें आ रही हैं। इन दोनों MPs के मामलों ने केंद्र सरकार और ज्यूडिशियरी के फैसलों पर नई बहस छेड़ दी है। राशिद बजट सेशन के दौरान जम्मू-कश्मीर के मुद्दे उठाएंगे, वहीं अमृतपाल सिंह की पैरोल को लेकर पंजाब में राजनीतिक माहौल गरमा सकता है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →