Messi in Delhi : आज राजधानी में रहेंगे फुटबॉल स्टार; सुरक्षा के किए गए कड़े इंतजाम
Babushahi Bureau
नई दिल्ली, 15 दिसंबर, 2025: अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी (Lionel Messi) अपने 'G.O.A.T इंडिया टूर-2025' के तहत आज राजधानी दिल्ली में रहेंगे। सोमवार को वह अरुण जेटली इंटरनेशनल स्टेडियम (Arun Jaitley International Stadium) में एक प्रदर्शनी मैच में हिस्सा लेंगे। कोलकाता में हुए हंगामे से सबक लेते हुए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं और स्टेडियम को छावनी में तब्दील कर दिया है, ताकि फैंस की भारी भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।
ड्रोन और सीसीटीवी से होगी निगरानी
सुरक्षा एजेंसियों ने स्टेडियम और उसके आसपास थ्री-लेयर सिक्योरिटी व्यवस्था लागू की है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षा के लिए करीब 3000 जवानों को तैनात किया गया है। स्टेडियम के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरों (CCTV Cameras) का जाल बिछाया गया है, साथ ही आसमान से ड्रोन कैमरों के जरिए चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी।
वरिष्ठ अधिकारियों ने सुरक्षा समीक्षा बैठक कर यह सुनिश्चित किया है कि वीआईपी मूवमेंट (VIP Movement) और मैच के दौरान किसी भी तरह की कोई चूक न हो।
ट्रैफिक एडवाइजरी: इन रास्तों से बचें
मैच के दौरान भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए यातायात पुलिस (Traffic Police) ने एडवाइजरी जारी की है। वाहन चालकों को सुबह 10 बजे से कार्यक्रम खत्म होने तक बहादुर शाह जफर मार्ग, आईटीओ (ITO), दिल्ली गेट, नेताजी सुभाष मार्ग और बृजमोहन चौक से बचने की सलाह दी गई है।
डीसीपी (ट्रैफिक) निशांत गुप्ता ने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर इन रास्तों को डायवर्ट किया जा सकता है। जाम से बचने के लिए दर्शकों को निजी वाहनों की जगह मेट्रो या बसों का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है।
पार्किंग के लिए बनाए गए सख्त नियम
पार्किंग व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए पुलिस ने तीन पार्किंग क्षेत्र निर्धारित किए हैं। जिनके पास पास (Pass) है, वे विक्रम नगर की पी-1 पार्किंग में गाड़ी खड़ी कर सकेंगे। वहीं, सामान्य दर्शकों को राजघाट पावरहाउस और माता सुंदरी लेन में पार्किंग (Parking) मिलेगी, जहाँ से उन्हें पैदल स्टेडियम जाना होगा। ऐप-आधारित टैक्सी (App-based Taxi) से आने वालों को राजघाट चौक पर उतरना होगा। पुलिस ने सख्त चेतावनी दी है कि स्टेडियम के ठीक बाहर वाहन खड़ा करने पर भारी जुर्माना (Fine) लगाया जाएगा।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →