PM Modi ने Trump से फोन पर की बात, Tweet कर दी जानकारी; जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा
Babushahi Bureau
नई दिल्ली/वॉशिंगटन, 12 दिसंबर, 2025: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार को संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड (Donald Trump) के साथ टेलीफोन पर एक महत्वपूर्ण बातचीत की। दोनों नेताओं ने भारत और अमेरिका के बीच चल रही व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा की और सभी क्षेत्रों में आपसी सहयोग के मजबूत होने पर खुशी जाहिर की। पीएम मोदी ने इस बातचीत को काफी सकारात्मक बताया और सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी साझा की।
PM मोदी ने ट्वीट कर क्या बताया?
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप के साथ उनकी बातचीत काफी गर्मजोशी भरी और शानदार रही। उन्होंने लिखा, "हमने अपने द्विपक्षीय संबंधों (Bilateral Relations) में हुई प्रगति की समीक्षा की। साथ ही, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय विकास पर भी चर्चा की। भारत और अमेरिका वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए मिलकर काम करना जारी रखेंगे।"
किन मुद्दों पर हुई चर्चा?
इस बातचीत के दौरान दोनों नेताओं का मुख्य जोर व्यापार और तकनीक पर रहा।
1. व्यापार और तकनीक: पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप ने द्विपक्षीय व्यापार (Bilateral Trade) को बढ़ाने के लिए साझा प्रयासों की गति बनाए रखने पर जोर दिया।
2. रक्षा और ऊर्जा: दोनों नेताओं ने महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों (Critical Technologies), ऊर्जा, रक्षा और सुरक्षा जैसे प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर विचारों का आदान-प्रदान किया।
3. COMPACT पर फोकस: यह चर्चा 21वीं सदी के लिए भारत-अमेरिका 'कम्पैक्ट' (COMPACT) यानी 'सैन्य साझेदारी, त्वरित वाणिज्य और प्रौद्योगिकी के लिए अवसरों को उत्प्रेरित करने' के कार्यान्वयन के इर्द-गिर्द केंद्रित रही।
संपर्क में बने रहने पर सहमति
बातचीत के अंत में, दोनों नेताओं ने दुनिया के मौजूदा हालात और चुनौतियों का समाधान करने के लिए एक-दूसरे के साथ करीबी सहयोग करने पर सहमति जताई। साथ ही, पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप ने भविष्य में भी लगातार संपर्क में बने रहने का फैसला किया है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →