PM मोदी और जॉर्डन के किंग के बीच हुई वार्ता; PM बोले- 'आतंकवाद के खिलाफ हमारा रुख..'
Babushahi Bureau
अम्मान (जॉर्डन), 16 दिसंबर 2025 : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अपनी विदेश यात्रा के दौरान जॉर्डन की राजधानी अम्मान पहुंचे। बता दे कि यहां के हुसैनीया पैलेस (Hussainiya Palace) पहुंचने पर जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला द्वितीय बिन अल हुसैन ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद दोनों नेताओं के बीच एक महत्वपूर्ण द्विपक्षीय वार्ता हुई।
इस मुलाकात का मुख्य उद्देश्य दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक संबंधों को मजबूत करना और आतंकवाद जैसी वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए साझा रणनीति बनाना था। पीएम मोदी ने किंग अब्दुल्ला को उनकी दोस्ती और भारत के प्रति गहरी प्रतिबद्धत के लिए धन्यवाद दिया।
आतंकवाद पर एक जैसी सोच
बैठक के दौरान पीएम मोदी ने आतंकवाद और उग्रवाद के खिलाफ कड़ा संदेश दिया। उन्होंने किंग अब्दुल्ला से कहा, "आतंकवाद के खिलाफ हमारा और आपका रुख बिल्कुल स्पष्ट और एक जैसा है।" पीएम ने गाजा मुद्दे पर जॉर्डन की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि किंग अब्दुल्ला ने शुरू से ही वहां शांति और स्थिरता के लिए सक्रिय भूमिका निभाई है। पीएम ने कहा कि किंग के नेतृत्व में जॉर्डन ने कट्टरपंथ के खिलाफ पूरी दुनिया को एक मजबूत संदेश दिया है।
संबंधों के 75 साल और पुरानी यादें
पीएम मोदी ने अपनी पुरानी मुलाकातों को याद करते हुए कहा कि 2015 में संयुक्त राष्ट्र (UN) और 2018 की यात्रा के दौरान भी किंग अब्दुल्ला के विचार प्रेरणादायक थे। उन्होंने खुशी जताई कि इस साल भारत और जॉर्डन अपने राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। पीएम ने इसे एक मील का पत्थर बताया जो आने वाले वर्षों में दोनों देशों को नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित (Inspire) करेगा।
बिजनेस और तकनीक पर फोकस
वार्ता के दौरान भविष्य में सहयोग बढ़ाने पर भी सहमति बनी। दोनों देश अब व्यापार, उर्वरक (Fertilizer), डिजिटल टेक्नोलॉजी, फार्मास्यूटिकल्स और बुनियादी ढांचे (Infrastructure) जैसे क्षेत्रों में मिलकर काम करेंगे।
वहीं, किंग अब्दुल्ला ने कहा कि कल होने वाला 'जॉर्डन-भारत बिजनेस फोरम' दोनों देशों के बीच निवेश (Investment) और आर्थिक सहयोग के नए रास्ते खोलेगा। उन्होंने कहा कि यह यात्रा दोनों देशों की साझेदारी को एक नई ऊंचाई पर ले जाएगी।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →