Punjab Zila Parishad-Block Samiti : 5 जिलों में आज 16 December को दुबारा वोटिंग; कल आएंगे नतीजे
Babushahi Bureau
चंडीगढ़, 16 दिसंबर: पंजाब राज्य चुनाव आयोग (State Election Commission) के आदेशों के तहत आज, मंगलवार को राज्य के 5 जिलों के 16 बूथों पर दोबारा मतदान (Re-polling) करवाया जा रहा है। जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनाव के दौरान इन केंद्रों पर गड़बड़ी और अनियमितताओं की शिकायतें मिली थीं, जिसके बाद आयोग ने यहां पिछला चुनाव रद्द कर दिया था। आज सुबह 8 बजे से वोटिंग प्रक्रिया शुरू हो होगी है, जो शाम 4 बजे तक जारी रहेगी।
कल ही आएंगे नतीजे
आयोग ने स्पष्ट किया है कि जिन बूथों पर आज वोटिंग हो रही है, उनके नतीजे भी बाकी जगहों के साथ ही घोषित किए जाएंगे। इन वोटों की गिनती कल यानी 17 दिसंबर 2025 को सामान्य मतगणना के साथ ही होगी। प्रशासन ने शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।
इन जगहों पर हो रही है दोबारा वोटिंग:
आयोग द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार, आज निम्नलिखित बूथों पर दोबारा चुनाव हो रहा है:
1. जिला अमृतसर: ब्लॉक समिति अटारी, जोन नंबर 08 (खासा) के बूथ नंबर 52, 53, 54, 55 और जोन नंबर 17 (वरपाल कलां) के बूथ नंबर 90, 91, 93, 94, 95 पर वोटिंग हो रही है।
2. जिला बरनाला: ब्लॉक समिति चन्नणवाल (जोन नंबर 04), गांव रायसर पटियाला के बूथ नंबर 20 पर दोबारा मतदान जारी है।
3. जिला श्री मुक्तसर साहिब: ब्लॉक कोट भाई, गिदड़बाहा के गांव बबानिया (बूथ नंबर 63 और 64) तथा गांव मधीर (बूथ नंबर 21 और 22) में वोट डाले जा रहे हैं।
4. जिला गुरदासपुर: गांव चन्नियां के पोलिंग स्टेशन नंबर 124 पर दोबारा चुनाव हो रहा है।
6. जिला जालंधर: पंचायत समिति भोगपुर (जोन नंबर 4) के पोलिंग बूथ 72 पर भी आज फिर से मतदान करवाया जा रहा है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →