Sidhu Moosewala की मां ने Christian Committee को भेजा 10 लाख का कानूनी नोटिस, जानें मामला
Babushahi Bureau
जालंधर/चंडीगढ़, 12 दिसंबर, 2025: दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की मां चरण कौर ने जालंधर में अपने अपमान को लेकर सख्त कानूनी रुख अपनाया है। चरण कौर ने अपने वकील के जरिए 'क्रिश्चियन ग्लोबल एक्शन कमेटी' (Christian Global Action Committee) को 10 लाख रुपये का कानूनी नोटिस (Legal Notice) भेजा है। जालंधर में हुए एक प्रदर्शन के दौरान उनके पुतले के इस्तेमाल और अपमानजनक व्यवहार को लेकर यह नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में न केवल मुआवजे की मांग की गई है, बल्कि कमेटी से सार्वजनिक माफी मांगने के लिए भी कहा गया है।
15 दिन में मांगी माफी, रखीं ये शर्तें
सिद्धू परिवार के वकील गुरविंदर संधू द्वारा भेजे गए इस नोटिस में कमेटी से पूछा गया है कि यह कृत्य किसके इशारे पर या निर्देश पर किया गया था, उस व्यक्ति के नाम का खुलासा किया जाए। नोटिस में चरण कौर ने 15 दिनों के भीतर लिखित माफी की मांग की है।
1. शर्तें: यह माफी अखबारों में प्रकाशित होनी चाहिए और कमेटी के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स (Social Media Platforms) पर अपलोड की जानी चाहिए।
2. अवधि: माफीनामा कम से कम 30 दिनों तक सोशल मीडिया पर पोस्ट रहना चाहिए।
3. मुआवजा: मानसिक पीड़ा, प्रतिष्ठा को नुकसान और सदमे के बदले 10 लाख रुपये का मुआवजा देने को कहा गया है। ऐसा न करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

क्या है पूरा विवाद?
दरअसल, यह मामला कुछ दिन पहले भाना सिद्धू द्वारा पादरी अंकुर नरूला के खिलाफ किए गए विरोध प्रदर्शन से शुरू हुआ था। इसके जवाब में ईसाई समुदाय ने 10 दिसंबर को जालंधर डीसी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया था। इ
स दौरान प्रदर्शनकारी तीन पुतले लेकर आए थे, जिनमें से एक पर गलती से सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर की फोटो लगी हुई थी। इसी बात को लेकर सिद्धू का परिवार नाराज है।
कमेटी मान चुकी है गलती
हालांकि, विवाद बढ़ता देख क्रिश्चियन भाईचारे ने अपनी गलती स्वीकार कर ली थी। 10 दिसंबर को ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने सफाई दी थी कि वे किसी और महिला का पुतला फूंकना चाहते थे, लेकिन गलती से उस पर चरण कौर की फोटो लग गई। उन्होंने दावा किया था कि पुतले को जलाने से पहले ही उन्होंने फोटो हटा दी थी और उसे सुरक्षित रख लिया था। बावजूद इसके, अब उन्हें कानूनी नोटिस का सामना करना पड़ रहा है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →