US ने दी बड़ी चेतावनी! अगर इस 'मकसद' से जा रहे हैं अमेरिका, तो भूल जाइए Tourist Visa
Babushahi Bureau
नई दिल्ली/वॉशिंगटन, 12 दिसंबर, 2025: अमेरिका घूमने का सपना देखने वाले भारतीयों के लिए एक बेहद जरूरी खबर है। अगर आप अमेरिका सिर्फ इसलिए जा रहे हैं ताकि वहां बच्चे को जन्म देकर उसे अमेरिकी नागरिकता (American Citizenship) दिला सकें, तो सावधान हो जाएं। अमेरिकी सरकार ने साफ कर दिया है कि ऐसे इरादे के साथ आने वालों को टूरिस्ट वीजा बिल्कुल नहीं दिया जाएगा। यह सख्ती अमेरिका की इमिग्रेशन पॉलिसी में हो रहे बड़े बदलावों का हिस्सा है, जिसका सीधा असर 'बर्थ टूरिज्म' पर पड़ेगा।
वीजा अधिकारी को हुआ शक तो तुरंत रिजेक्शन
भारत स्थित अमेरिकी दूतावास (US Embassy) ने स्पष्ट किया है कि यदि वीजा अधिकारी को जरा सा भी लगता है कि आपकी यात्रा का मुख्य उद्देश्य अमेरिका में बच्चे की डिलीवरी कराना और जन्मसिद्ध नागरिकता हासिल करना है, तो आपका वीजा तुरंत खारिज कर दिया जाएगा। यह नियम हालांकि पूरी तरह नया नहीं है, लेकिन अब इसे पहले से कहीं ज्यादा सख्ती से लागू किया जा रहा है ताकि इस प्रथा को रोका जा सके।
सुप्रीम कोर्ट पहुंचा जन्मसिद्ध नागरिकता का मुद्दा
अमेरिका में जन्मसिद्ध नागरिकता लंबे समय से विवाद का विषय रही है। हाल ही में 20 जनवरी को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने एक एग्जीक्यूटिव ऑर्डर (Executive Order) पर हस्ताक्षर किए थे। इसमें कहा गया है कि केवल अमेरिका में जन्म लेने से किसी बच्चे को नागरिकता नहीं मिलनी चाहिए, खासकर तब जब उसके माता-पिता वहां गैरकानूनी या अस्थायी (Temporary) तौर पर रह रहे हों।
अब यह मामला अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) पहुंच गया है, जो इस आदेश की संवैधानिकता की जांच करेगा। यदि कोर्ट ट्रंप के पक्ष में फैसला देता है, तो 125 साल पुराना कानून बदल जाएगा।
ट्रंप बोले- बोझ नहीं उठा सकता अमेरिका
राष्ट्रपति ट्रंप का तर्क है कि अमेरिका जन्मसिद्ध नागरिकता के जरिए आने वाले लाखों लोगों का बोझ उठाने की स्थिति में नहीं है। उनका कहना है कि संविधान में यह प्रावधान मूल रूप से गृहयुद्ध के समय अफ्रीकी-अमेरिकी दासों के अधिकारों के संरक्षण के लिए किया गया था, लेकिन अब इसका दुरुपयोग हो रहा है।
वहीं, जब उनसे पूछा गया कि क्या पहले से जन्मे बच्चों की नागरिकता भी छीनी जाएगी, तो उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया, जिससे लोगों में भविष्य को लेकर अनिश्चितता बढ़ गई है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →