India-Pakistan Tension : पठानकोट, जम्मू, कटरा और अमृतसर के लिए नहीं चलेंगी HRTC बसें, यह रहेगा समय
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 09 मई 2025 : भारत पाक के बीच चल रहे संघर्ष को देखते हुए हिमाचल की बसों को सीमाई क्षेत्रों में रात के समय भेजने पर रोक लगा दी गई है। यहां से जो रात्रि बस सेवाएं इन क्षेत्रों के लिए जाती हैं उन रूटों पर बसों को नहीं भेजा जाएगा।
हालांकि दोपहर के समय में इन बसों को स्थिति देखते हुए ही भेजने की सोची गई है मगर यदि युद्ध के हालात और बिगड़ते हैं तो इन सेवाओं को भी पूरी तरह से रोक दिया जाएगा।
जिन शहरों के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों को नहीं भेजने का निर्णय लिया गया है उनमें जम्मू, पठानकोट, कटरा व अमृतसर हैं, जहां के लिए रात्रि सेवाएं भी चलती थीं।
यहां आला अधिकारियों के स्तर पर हुई बैठक में इन बसों की आवाजाही को लेकर समीक्षा की गई है जिसके बाद पथ परिवहन निगम ने इस तरह का निर्णय लिया गया है। एचआरटीसी के एमडी डा.निपुण जिंदल की ओर से जारी किए गए आदेशों के अनुसार सीमा पर मौजूदा संघर्ष के मद्देनजर हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) ने जम्मू-पठानकोट-अमृतसर मार्ग पर यात्रियों की संख्या में उल्लेखनीय गिरावट देखी है।
परिणामस्वरूप, एचआरटीसी सार्वजनिक सुरक्षा और सेवा दक्षता के हित में अपने परिचालन में आवश्यक समायोजन कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय लिया गया है कि रात के समय अमृतसर, जम्मू, कटरा और पठानकोट के लिए एचआरटीसी सेवाओं के संचालन की समीक्षा की जाएगी और स्थिति के अनुसार निर्णय लिया जाएगा।
हालांकि, स्थानीय अधिकारियों द्वारा लगाए गए किसी भी कानून और व्यवस्था प्रतिबंध के अधीन इन मार्गों पर नियमित समय के अनुसार दिन के समय बस सेवाएं चलाने का प्रयास किया जाएगा। एचआरटीसी ने इन मार्गों पर यात्रा करने की योजना बना रहे सभी यात्रियों को सलाह दी है। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →