Himachal Weather Update: हिमाचल में अभी जारी रहेगा बारिश का दौर, इन तीन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 05 अगस्त 2025 : राज्य में झमाझम बारिश का दौर अभी जारी रहेगा। इस दौरान ऑरेंज अलर्ट भी तीन जिलों के लिए दिया गया है जहां पर अत्यधिक बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार ऊना, बिलासपुर, कांगड़ा में हैवी टू हैवी रेन होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 5 अगस्त को यहां पर बहुत ज्यादा बारिश होगी। इसके अलावा हमीरपुर, मनाली व सिरमौर में भी भारी बारिश होनेे की चेतावनी जारी की गई है। शेष जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है।
प्रदेश में 6 से 8 अगस्त के बीच भी तेज बारिश होने का अलर्ट है जबकि 9 व 10 अगस्त को हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।
प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर सोमवार को मौसम खराब बना रहा। हालांकि सुबह के समय दोपहर तक राज्य के कुछ ही स्थानों पर हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई। मगर दोपहर बाद आसमान में काले बादल घिरने शुरू हो गए थे। शिमला में भी आज का दिन बिना बारिश के निकल गया। बादलों के घिरने के साथ समूचे प्रदेश में घनी धुंध छाई रही।
राज्य के ऊना, मंडी, बिलासपुर, कुल्लू, चंबा व सिरमौर के कई स्थानों पर शाम के समय तेज बारिश हुई है। बारिश होने से तापमान में भी गिरावट आई है। अधिकतम तापमान में बीते रोज के मुकाबले एक डिग्री सेल्सियस से अधिक की गिरावट रिकॉर्ड की गई है। वहीं, प्रदेश के कुछ जिलों में मंगलवार सुबह सभी झमाझम बारिश शुरू हो गई है।
प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान भी कई स्थानों पर तेज बारिश दर्ज की गई है। कसौली में सबसे ज्यादा बारिश हुई है। यहां पर 82.0 मिलीमीटर बारिश हुई है। इसके अलावा मनाली में 45.0, शिमला में 22.8, धर्मशाला में 12.0, कुफरी में 13.8, सराहन में 25.5 और पांवटा साहिब में 10.8 मिलीमीटर बारिश हुई है। प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते अब जगह जगह पर भूस्खलन की घटनाएं पेश आ रही है। जो प्रदेश में अब जनता को डराने लगी है। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →