National Pharmaceutical Pricing Authority: 37 जरूरी दवाओं के खुदरा दाम तय, पैरासिटामोल, एमोक्सिसिलिन मेटफॉर्मिन जैसी आवश्यक दवाएं हुई सस्ती
बाबूशाही ब्यूरो
बद्दी, 05 अगस्त 2025 : राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण ने आम जनता को राहत देते हुए 37 आवश्यक दवाओं के अधिकतम खुदरा मूल्य तय कर दिए हैं। यह कदम ड्रग्स प्राइस कंट्रोल ऑर्डर के तहत उठाया गया है, जिससे संक्रमण, हृदय रोग, मधुमेह, सूजन और विटामिन की कमी जैसी बीमारियों की इलाज में काम आने वाली प्रमुख दवाएं अब अधिक सस्ती दरों पर मिलेंगी।
प्राधिकरण द्वारा अधिसूचित नई कीमतें देश की प्रमुख फार्मा कंपनियों द्वारा निर्मित 41 दवा संरचनाओं पर लागू होंगी, जिनमें रोजमर्रा में प्रयुक्त पैरासिटामोल, एमोक्सिसिलिन, एटोरवास्टेटिन, मेटफॉर्मिन जैसी दवाएं तथा विभिन्न फिक्स्ड डोज़ कॉम्बिनेशन शामिल हैं। इनमें एसीक्लोफेनैक पैरासिटामोल, ट्रिप्सिन, काइमोट्रिप्सिन संयोजन वाली सूजन रोधी टैबलेट डॉक्टर रेड्डीज लैबोरेट्रीज़ द्वारा 13 और कैडिला फार्मास्युटिकल्स द्वारा 15.01 रुपए में उपलब्ध होगी।
इसी तरह हृदय रोगों में दी जाने वाली एटोरवास्टेटिन 40 मिलीग्राम, क्लोपिडोग्रेल 75 एमजी की टैबलेट की कीमत 25.61 रुपए तय की गई है। बच्चों के लिए सेफिक्सिम पैरासिटामोल ओरल सस्पेंशन, विटामिन डी के लिए कोलेकैल्सीफेरोल ड्रॉप्स तथा डायक्लोफेनैक इंजेक्शन 31.77 रुपए प्रति मिलीलीटर जैसी दवाएं भी इस मूल्य निर्धारण में शामिल हैं।
मधुमेह के लिए एम्पाग्लिफ्लोजिऩ, सिटाग्लिप्टिन और मेटफॉर्मिन हाइड्रोक्लोराइड की फिक्स्ड डोज़ कॉम्बिनेशन अब अधिकतम 16.50 रुपए प्रति टैबलेट की दर से मिलेंगी। इसके अतिरिक्त कोलेस्ट्रॉल नियंत्रण के लिए एटोरवास्टेटिन इजेटिमाइब, और एलर्जी व दमघोंटू लक्षणों के लिए बिलास्टिन मोंटेलुकास्ट जैसी दवाएं भी नई सूची में शामिल की गई हैं। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →