HRTC : 10 हजार का सफर, तो वापस मिलेंगे दो हजार रूपये, जानिए क्या है यह नई योजना
एचआरटीसी की कैशबैक योजना से मिलेगा लोगों को फायदा,
15 से 20 फीसदी तक सस्ता होगा हिम बस कार्ड से सफर
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 06 अगस्त 2025 :
एचआरटीसी की बस में यदि कोई व्यक्ति महीने में 10 हजार रूपए का सफर करता है तो उसे निगम 2 हजार रूपए की राशि बतौर कैश बैक देगा। यह राशि सीधे उसके बैंक अकाउंट में आएगी। इस तरह का स्लैब एचआरटीसी बना रहा है और जैसे ही प्रदेश में हिम बस कॉर्ड बनाने का काम शुरू होगा कैश बैक योजना की भी विस्तार से घोषणा कर दी जाएगी।
यह तय है कि अपनी बसों में आमदनी बढ़ाने और यात्रियों की संख्या में इजाफा करने के लिए एचआरटीसी इस योजना पर तेजी से काम कर रहा है। इससे इन बसों में सफर करने वालों को भी फायदा होगा। बसों में सफर करते वक्त ऑन लाइन ट्रांजेक्शन करने वाले या फिर हिम बस कार्ड के जरिए भुगतान करने वालों को कैशबैक फायदा मिलेगा।
एचआरटीसी के पास ऐसे यात्रियों का डिजिटली रिकॉर्ड रहेगा। सरकार से मिले समय के मुताबिक अक्टूबर महीने से प्रदेश में यह नई पॉलिसी लागू हो जाएगी। पहली अक्टूबर से इसके लिए डिजिटल कार्ड बनाने का काम शुरू हो जाएगा। निगम प्रबंधन हिम बस प्लस योजना शुरू करने जा रहा है।
योजना का लाभ लेने के लिए हिम बस प्लस कार्ड बनाए जाएंगे। यह डिजिटल कार्ड होगा जो एटीएम की तरह बसों में यात्रा के दौरान पेमेंट के लिए लगेगा।
एचआरटीसी के किसी भी डिपो में यह कार्ड बनाए जा सकते हैं। इस कार्ड के दो फायदे होंगे। पहला फायदा ये होगा कि इस कार्ड से यदि पेमेंट यात्री करते हैं तो उन्हें 5 प्रतिशत की छूट किराए में मिल जाएगी। दूसरा कैश बैक भी इस पर मिलेगा। यदि कोई महीने में 10 हजार रुपए का खर्च किराए पर करता है तो 2 हजार तक का कैशबैक उसे मिल जाएगा। इसी तरह अलग अलग स्लैब इसके लिए बनाए जा रहे हैं। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →