Himachal News: हिमाचल मेें छह महीने में नशे के 1100 केस दर्ज, दो विदेशी तस्करों सहित 1800 गिरफ्तार
शिमला पुलिस ने पकड़़े सबसे ज्यादा 360 ड्रग पेडलर, अब तक दो विदेशी तस्करों सहित 1800 धरे
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 05 अगस्त 2025 :
हिमाचल प्रदेश में पहली जनवरी से लेकर जून माह तक छह माह में एनडीपीएस के 1100 से अधिक मामले दर्ज किए हैं। पुलिस ने वर्ष 2025 में जनवरी, फरवरी, मार्च, अप्रैल, मई और जून छह महीनों में 202 किलो से अधिक चरस और 7.282 किलो चिट्टे की खेप पकड़ी है।
हिमाचल प्रदेश में विभिन्न जिलों में छह माह में एनडीपीएस के 1135 मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें एनडीपीएस के मामलों में छह माह में पुलिस जिला में बद्दी में एनडीपीएस के 48, बिलासपुर जिला में 117, चंबा जिला में 56, पुलिस जिला देहरा में 25, हमीरपुर जिला में 51, कांगड़ा जिला में 106, किन्नौर जिला में 12, कुल्लू जिला में 136, लाहुल-स्पीति में तीन, मंडी जिला में 185, पुलिस जिला नुरपुर में 40, शिमला जिला में 147, सिरमौर जिला में 91, सोलन जिला में 59 और ऊना जिला में 60 केस दर्ज किए गए हैं।
हिमाचल प्रदेश में वर्ष 2025 में छह माह में 30 जून तक दर्ज किए गए एनडीपीएस के 1135 मामलों में पुलिस ने 1735 पुरुष और 73 महिलाओं एवं दो विदेशी तस्करों को नशे की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। प्रदेश में नशा तस्करी के मामलों में पुरुषों के अलावा महिलाएं भी पीछे नही हैं। साल 2025 में जनवरी से 30 जून तक एनडीपीएस के मामलों में पुलिस ने प्रदेश में साड़े 17 किलो से अधिक अफीम, 256 किलो भुक्की की खेप पकड़ी है।
इसके अलावा पुलिस ने चिट्टा तस्करी के मामलों में सात किलो 282 ग्राम चिट्टे की खेप पकड़ी है। स्मैक के मामलों में पुलिस ने प्रदेशभर में 2.7 ग्राम स्मैक की खेप पकड़ी है।
अफीम के 52147 पौधे नष्ट
पुलिस ने प्रदेश में 202 किलो चरस की खेप पकड़ी है। इसके अलावा पुलिस ने 52147 अफीम के पौधे पकड़े हैं। पुलिस ने एनडीपीएस के मामलों में साढ़े14 किलो गांजा भी बरामद किया है। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →