Himachal Accident: पब्बर नदी में गिरी कार, 3 युवकों की मौके पर मौत, जानें पूरा मामला
बाबूशाही ब्यूरो
रोहड़ू (शिमला)। पुलिस थाना रोहडू के अंतर्गत मंगलवार देर रात 12 बजे एक ऑल्टो कार पब्बर नदी में जा गिरी, जिसमें तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक को बचा लिया गया है। घायल को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल रोहडू ले जाया गया है। मृतक युवकों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए हैं।
दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को पब्बर नदी से क्रेन की मदद से पुलिस की मौजूदगी में बाहर निकाला गया है। पुलिस के अनुसार दुर्घटना में जान गंवाने वाले युवकों में विशाल ठाकुर पुत्र बलवान ठाकुर निवासी मुंछाडा, समोली, हिमांशू पुत्र सुंदर सिंह निवासी मुंछाडा, समोली एवं अभय खंडीयाण पुत्र विश्वनाथ निवासी ढाकगांव शामिल हैं।
हादसे में घायल युवक हर्ष चौहान पुत्र राज कुमार दोगरी मुंछाड़ा, डाकघर समोली का रहने वाला है। एसडीपीओ रोहडू प्रणव चौहान ने खबर की पुष्टि की है। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →