Himachal News: Dalhousie : मलबे में दबा दंपती; पत्नी की मौत, रसोईघर में खाना खाते समय बरपा कुदरत का कहर
बाबूशाही ब्यूरो
चंबा, 05 अगस्त 2025 :
डलहौजी उपमंडल की ग्राम पंचायत बाथरी के कुम्हारका गांव में बारिश के कारण रसोईघर की छत गिरने से दंपती मलबे में दब गया। हादसे के दौरान पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल है।
घायल का सिविल अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। उपमंडलीय प्रशासन की ओर से मृतका के परिजनों को 25 हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की गई है। पुलिस ने घटना की रपट रोजनामचे में डाल दी है।
जानकारी के अनुसार कुम्हारका गांव का शशि कुमार अपनी पत्नी रितु संग रसोईघर में खाना खा रहा था। इसी दौरान अचानक जोरदार धमाके के साथ मिट्टी वाली छत के गिरने से दोनों मलबे में दब गए।
रसोईघर की छत गिरने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तुरंत राहत व बचाव कार्य आरंभ कर दिया। करीब पौने घंटे की कडी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने शशि कुमार व रितु को मलबे से बाहर निकालकर सीएचसी बाथरी पहुंचाया, जहां मौजूद चिकित्सक ने रितु को मृत घोषित कर करार दे दिया।
शशि कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद सिविल अस्पताल डलहौजी शिफ्ट कर दिया गया। एसडीएम डलहौजी अनिल भारद्वाज ने घटनास्थल का दौरा करने के साथ ही अस्पताल पहुंचकर घायल का कुशलक्षेम भी पूछा। एसडीएम डलहौजी अनिल भारद्वाज ने घटना की पुष्टि की है। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →